अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया के ट्रेबुको कैनियन शहर में गोलीबारी की घटना सामने आई है. इस घटना में 10 लोगों को गोली लगी है. जिसमें 5 लोगों की मौत की खबर है. जबकि पांच अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है.
Advertisement
Advertisement
कहां घटी घटना?
जानकारी के मुताबिक, हमलावर ने बाइकर बार नाम की जगह पर फायरिंग की. अंधाधुंध फायरिंग में कई लोगों को गोलियां लगी हैं. बाइकर बार बाइक सवारों के मनोरंजन का केंद्र है. घटनास्थल पर भीड़भाड़ काफी होने की वजह से 10 लोगों को गोली लगी है.
हमलावर को मार गिराया गया
घटना की सूचना मिलने के बाद ऑरेंज काउंटी के पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हमलावर को निशाना बनाया और उसे मार गिराया. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी पहुंचे थे. घटना में कोई अधिकारी घायल नहीं हुआ. लोगों से फिलहाल घटनास्थल से दूर रहने का अनुरोध किया गया है.
हमला क्यों किया गया?
घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने कहा कि मारा गया बंदूकधारी एक सेवानिवृत्त कानून प्रवर्तन अधिकारी था और हो सकता है कि वह किसी परिचित को निशाना बना रहा हो. लेकिन पुलिस की ओर से अभी तक इस मामले को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. फिलहाल ऑरेंज काउंटी पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.
नेपाल में बस दुर्घटना में 6 भारतीयों समेत 7 की मौत, 19 घायल, मंदिर में दर्शन के लिए गए थे लोग
Advertisement