भारत और कनाडा के रिश्तों में तनाव के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बड़ी बात कही है. भारत के विदेश मंत्री ने खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बारे में कनाडा द्वारा विशेष जानकारी उपलब्ध कराने पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा, ”हम इस पर विचार करने को तैयार हैं.” हाल के वर्षों में कनाडा में संगठित अपराध में वृद्धि हुई है. भारत सरकार ने कनाडा को ऐसे अपराधों की जानकारी दे दी है. कनाडा में अलगाव, हिंसा, उग्रवाद जैसी अपराधिक गतिविधियों में वृद्धि चिंता का विषय है.
Advertisement
Advertisement
जयशंकर ने कहा, हमने कनाडा के लोगों से कहा कि यह भारत सरकार की नीति नहीं है
न्यूयॉर्क में काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस में चर्चा के दौरान बोलते हुए जयशंकर ने कहा, ”हमने कनाडा के लोगों से कहा कि यह भारत सरकार की नीति नहीं है. दूसरे, हमने यह भी कहा कि यदि आपके पास कुछ विशिष्ट है और यदि आपके पास है कुछ प्रासंगिक है, हमें बताएं. हम इसे देखने के लिए तैयार हैं. किसी प्रकार के संदर्भ के बिना एक तस्वीर पूरी नहीं होती है.
कनाडा ने कोई सबूत नहीं दिया
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि भारत द्वारा हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के सबूत मांगे जाने के बाद कनाडा ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है. वहीं, एस जयशंकर ने कहा कि पिछले कुछ सालों में कनाडा में काफी संगठित अपराध हुआ है और भारत सरकार ने इस संबंध में कनाडा को काफी जानकारी दे चुकी है.
इसके अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में, कनाडा ने वास्तव में अलगाववादी ताकतों, संगठित अपराध, हिंसा और उग्रवाद से संबंधित बहुत सारे संगठित अपराध देखे हैं, हम वास्तव में विशिष्टताओं और जानकारी के बारे में बात कर रहे हैं. हमने उन्हें संगठित अपराध के बारे में बहुत सारी जानकारी दी है और वह नेतृत्व जो कनाडा से काम कर रहा है. प्रत्यर्पण का अनुरोध भी बड़ी संख्या में है, कुछ आतंकवादी हैं जिनकी पहचान की गई है. इसके अलावा, विदेश मंत्री ने भारतीय राजनयिकों को धमकियां देने और भारतीय दूतावासों पर हमले की इन घटनाओं पर भी चिंता व्यक्त की है.
मणिपुर में हालात सामान्य करने की कोशिश जारी
न्यूयॉर्क में काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस में चर्चा के दौरान हिंसाग्रस्त मणिपुर पर बात करते हुए विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि मणिपुर में समस्या का एक हिस्सा यहां आए प्रवासियों का अस्थिर करने वाला प्रभाव है. यहां तनाव भी है जिसका एक लंबा इतिहास है…आज राज्य सरकार और केंद्र सरकार की ओर से ऐसा रास्ता खोजने का प्रयास किया जा रहा है जिससे स्थिति सामान्य हो सके.
वाइब्रेंट गुजरात के 20 साल पूरे होने पर बोले PM मोदी, यह ब्रांडिंग नहीं बॉन्डिंग का आयोजन है
Advertisement