भारत और कनाडा का रिश्ता इस वक्त अपने सबसे नाजुक दौर से गुजर रहा है. दोनों देशों के बीच हर गुजरते दिन के साथ विवाद गहराता जा रहा है. कल भारत ने लगातार तीसरे दिन कनाडा के खिलाफ तीसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवा बंद करने का ऐलान किया था. इस बीच भारत-कनाडा विवाद को लेकर कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि मैं भारत को सच्चाई को उजागर करने के लिए हमारे साथ काम करने की अपील करता हूं.
Advertisement
Advertisement
न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में ट्रूडो ने कहा कि मैं भारत सरकार से हमारे साथ मिलकर काम करने, इन आरोपों को गंभीरता से लेने और न्याय होने देने का आह्वान करता हूं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कानून के शासन वाले देश में हमारा दायित्व है कि हम यह सुनिश्चित करें कि ऐसी प्रक्रियाएं कठोर और स्वतंत्र तरीके से सामने आएं और हम यही कर रहे हैं. हम अंतरराष्ट्रीय आधारित व्यवस्था के लिए खड़े हैं.
दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच एक बार फिर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने दावा करते हुए कहा कि जैसा कि मैंने सोमवार को कहा था, यह मानने के विश्वसनीय कारण हैं कि भारत सरकार के एजेंट कनाडा की धरती पर एक कनाडा के नागरिक की हत्या में शामिल थे…हम भारत सरकार से इस मामले की सच्चाई जानने के लिए आगे बढ़कर हमारे साथ काम करने का आह्वान करते हैं.
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आगे कहा कि मेरी प्रधानमंत्री मोदी के साथ सीधी और स्पष्ट बातचीत हुई, जिसमें मैंने अपनी चिंताओं को साझा किया…हम भारत सरकार से इसे गंभीरता से लेने और इस मामले में पूर्ण पारदर्शिता लाने, जवाबदेही और न्याय सुनिश्चित करने के लिए हमारे साथ काम करने का आह्वान करते हैं. हमारे देश में कानून का शासन है. हम कनाडा के लोगों की सुरक्षित रखने और हमारे मूल्यों को बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्य करना जारी रखेंगे.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि भारत का महत्व विश्व में बढ़ रहा है और भारत एक ऐसा देश है जिसके साथ हमें न केवल एक क्षेत्र में बल्कि दुनिया भर में काम करना जारी रखना है. हम उकसाने या समस्याएं पैदा करने के बारे में नहीं सोच रहे हैं, लेकिन हम कानून का शासन और कनाडा के लोगों की रक्षा करने के लिए खड़े होने के महत्व के बारे में स्पष्ट हैं. इसीलिए हम भारत सरकार से आह्वान करते हैं कि वे मामले की सच्चाई को उजागर करने, न्याय और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए हमारे साथ काम करें.
दिल्ली में जी-20 की शानदार सफलता का मनाया जाएगा जश्न, भारत मंडपम में भव्य रात्रिभोज का आयोजन
Advertisement