भारत और कनाडा का रिश्ता इस वक्त अपने सबसे नाजुक दौर से गुजर रहा है. दोनों देशों के बीच हर गुजरते दिन के साथ विवाद गहराता जा रहा है. केंद्र की मोदी सरकार की सख्ती के बाद अब कनाडा ने नरम रुख अख्तियार किया है. भारत के साथ संबंधों को महत्वपूर्ण मानते हुए कनाडा के रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर ने 24 सितंबर को कहा कि उनका देश इंडो-पैसिफिक रणनीति जैसी साझेदारियां जारी रखेगा लेकिन खालिस्तान आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की जांच जारी रहेगी.
Advertisement
Advertisement
खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से भारत और कनाडा के रिश्तों में खटास आ गई है. रिश्तों में तनाव के बीच कनाडा के रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर ने बयान दिया है और नई दिल्ली के साथ अपने देश के रिश्तों को अहम बताया है. खालिस्तान समर्थक आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की जांच के बीच उन्होंने कहा कि कनाडा भारत के साथ इंडो-पैसिफिक रणनीति जैसी अपनी साझेदारी जारी रखेगा.
इंडो-पैसिफिक साझेदारी जारी रहेगी: ब्लेयर
ब्लेयर ने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि हम कानून को बनाए रखें और अपने नागरिकों की रक्षा करें और यह भी सुनिश्चित करें कि हम पूरी तरह से जांच करें और सच्चाई तक पहुंचें. उन्होंने कहा कि अगर आरोप सही साबित हुए तो कनाडा की धरती पर एक कनाडाई नागरिक की हत्या हमारी संप्रभुता का उल्लंघन होगी और कनाडा के लिए बड़ी चिंता का विषय होगा.
ब्लेयर ने कहा कि इंडो-पैसिफिक रणनीति कनाडा के लिए महत्वपूर्ण है और इससे क्षेत्र में सैन्य उपस्थिति बढ़ी है और गश्ती क्षमताओं को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता बढ़ी है. यह रणनीति उन सैन्य प्राथमिकताओं में पाँच वर्षों में $492.9 मिलियन का योगदान देती है, जो इस वर्ष लगभग $2.3 बिलियन से अधिक है.
इससे पहले पीएम ने किया था बड़ा दावा
न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि मैं भारत सरकार से हमारे साथ मिलकर काम करने, इन आरोपों को गंभीरता से लेने और न्याय होने देने का आह्वान करता हूं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कानून के शासन वाले देश में हमारा दायित्व है कि हम यह सुनिश्चित करें कि ऐसी प्रक्रियाएं कठोर और स्वतंत्र तरीके से सामने आएं और हम यही कर रहे हैं. हम अंतरराष्ट्रीय आधारित व्यवस्था के लिए खड़े हैं. इसके साथ उन्होंने अपने दावे को दोहराते हुए कहा कि जैसा कि मैंने सोमवार को कहा था, यह मानने के विश्वसनीय कारण हैं कि भारत सरकार के एजेंट कनाडा की धरती पर एक कनाडा के नागरिक की हत्या में शामिल थे, हम भारत सरकार से इस मामले की सच्चाई जानने के लिए आगे बढ़कर हमारे साथ काम करने का आह्वान करते हैं.
‘Disease X’ से नई महामारी का बढ़ा खतरा, कोरोना से सात गुना ज्यादा गंभीर और जानलेवा
Advertisement