भारत और कनाडा के रिश्तों में अभूतपूर्व तनाव है और इसके पीछे की वजह कनाडा सरकार की खालिस्तान आतंकियों को बढ़ावा देने की नीति है.
Advertisement
Advertisement
अब जब कनाडा के पीएम ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत सरकार पर उंगली उठाई है तो वहीं कनाडा की न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष और सांसद जगमीत सिंह ने भारत के खिलाफ जहर उगला है. वायरल वीडियो में वह खालिस्तानियों को आश्वासन देते नजर आ रहे हैं. वह कहते हैं, जब तक मैं कनाडा में हूं, आपको डरने की जरूरत नहीं है.
गौरतलब है कि जगमीत सिंह की पार्टी के 24 सांसद हैं और उनकी पार्टी ट्रूडो का समर्थन कर रही है. ट्रूडो अपनी कुर्सी बचाने के लिए जगमीत सिंह को खुश करने के लिए खालिस्तानियों को बचा रहे हैं और भारत के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं.
वहीं संसद में ट्रूडो के बयान के बाद जगमीत सिंह ने एक बयान जारी कर कहा कि आज हमें पता चला है कि भारतीय एजेंटों ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी है. वह एक कनाडाई नागरिक था जिसकी कनाडा की धरती पर हत्या कर दी गई. मैं सभी कनाडाई लोगों से वादा करता हूं कि मैं इसके लिए भारत के पीएम नरेंद्र मोदी को दोषी ठहराने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा.
इसके अलावा एक अन्य वीडियो में सांसद कहते हैं कि हिंदुस्तान की सरकार भारत में सिखों पर जुल्म कर रही है, लेकिन अब तक ऐसा कभी नहीं लगा कि कनाडा में भी हमें कोई खतरा हो सकता है. मैं सभी को बताना चाहता हूं कि मैं निज्जर को न्याय दिलाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाऊंगा.
इसी साल निज्जर की हत्या कर दी गयी थी
खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की इस साल 18 जून को कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसे भारत सरकार द्वारा नामित आतंकवादी घोषित किया गया था. भारत सरकार ने 41 आतंकियों की सूची जारी की जिसमें हरदीप निज्जर का नाम भी शामिल था. भारतीय एजेंसी एनआईए ने निज्जर को भगोड़ा घोषित कर दिया था. निज्जर गुरु नानक सिख गुरुद्वारा का अध्यक्ष और कनाडा में चरमपंथी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) का मुख्य चेहरा था. इसके अलावा निज्जर खालिस्तान टाइगर फोर्स का भी प्रमुख था.
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में 7वें दिन भी मुठभेड़ जारी, लापता जवान का मिला शव
Advertisement