दिल्ली: सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के एक सहयोगी के घर पर छापा मारा है. सीबीआई कथित बीमा घोटाले में सत्यपाल मलिक के सहयोगी के घर की तलाशी ले रही है. इस मामले में सीबीआई ने दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में आठ जगहों पर छापेमारी कर रही है. पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने इस कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि शिकायतर्कता को परेशान किया जा रहा है.
Advertisement
Advertisement
सत्यपाल मलिक से भी हो चुकी है पूछताछ
इस मामले में सीबीआई ने पहले सत्यपाल मलिक से पूछताछ की थी. उन पर आरोप है कि जब वह जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे तब उन्हें दो फाइलों को निपटाने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की थी. सत्यपाल मलिक ने दावा किया कि जब वह जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे तब उन्हें 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी. ‘अंबानी’ और ‘आरएसएस से जुड़े व्यक्ति’ की दो फाइलों को मंजूरी देने के बदले में यह पेशकश की गई थी. लेकिन उन्होंने इस पेशकश को ठुकरा दिया था.
सीबीआई कथित बीमा मामले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के तत्कालीन प्रेस सचिव सुनक बाली के आवास पर छापेमारी कर रही है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए सत्यपाल मलिक ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सीबीआई इस मामले (कथित बीमा मामले) में शिकायतकर्ता को परेशान कर रही है. वह (सुनक बाली) बिना किसी सरकारी वेतन के जम्मू-कश्मीर में मेरे प्रेस सलाहकार व सचिव थे.
क्या है पूरा मामला?
17 अक्टूबर, 2021 को राजस्थान के झुंझुनू में एक कार्यक्रम में सत्यपाल मलिक ने कहा था कि कश्मीर जाने के बाद मेरे पास दो फाइलें आई थी. एक अंबानी की फाइल थी और दूसरी आरएसएस से जुड़े एक आदमी की थी जो पिछली महबूबा मुफ्ती-भाजपा गठबंधन सरकार में मंत्री थे. वह पीएम मोदी के भी काफी करीब थे. मुझे सचिवों द्वारा सूचित किया गया कि इसमें घोटाला हुआ था और फिर मैंने दोनों को रद्द कर दिया. सचिव ने मुझसे कहा कि दोनों फाइलों के लिए 150-150 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. लेकिन मैंने उनसे कहा कि मैं पांच कुर्ता-पाजामा लेकर आया हूं और उसी को लेकर जाऊंगा.
शाहरुख से मिलने मन्नत पहुंचे अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी, कहा- क्या मेरे बॉलीवुड डेब्यू का…
Advertisement