दिल्ली: केंद्रीय कैबिनेट ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत को लेकर जनता को बड़ी राहत दी है. पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की सब्सिडी देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. सरकार ने ये राहत सिलेंडर पर सब्सिडी के तौर पर दी है. इससे पहले 1 अगस्त को पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की कटौती की थी. लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था, जिससे देश के ज्यादातर राज्यों में अब भी इसकी कीमत ग्यारह सौ के पार है.
Advertisement
Advertisement
महंगाई की मार झेल रही जनता को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने रक्षाबंधन पर बड़ा ऐलान किया है. सभी उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी. जबकि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी. यानी उन्हें एक गैस सिलेंडर पर 400 रुपये की छूट मिलेगी. रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह घोषणा की.
उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर पर 400 रुपये की सब्सिडी
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के मुताबिक घरेलू उपयोग के लिए एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में प्रत्येक उपयोगकर्ता के लिए 200 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गई है. वहीं, ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के तहत 75 लाख नए गैस कनेक्शन दिए जाएंगे. ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के लाभार्थियों को पहले से ही 200 रुपये की सब्सिडी मिल रही है, लेकिन रेट कम होने से उन्हें भी फायदा होगा, यानी ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के लाभार्थियों को अब कुल 400 रुपये प्रति सिलेंडर की बचत होगी.
केंद्रीय कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सभी उपभोक्ताओं के लिए घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती का फैसला किया है. रक्षा बंधन के मौके पर देश की महिलाओं को यह पीएम नरेंद्र मोदी का तोहफा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पूरा देश चंद्रयान-3 की सफलता का जश्न मना रहा है, कैबिनेट भारतीय वैज्ञानिकों की इस ऐतिहासिक उपलब्धि की सराहना करती है.
रक्षाबंधन पर AMTS ने बहनों को दिया तोहफा, इस साल भी फ्री यात्रा, दो लाख महिलाओं को मिलेगा लाभ
Advertisement