नई दिल्ली: प्याज पर निर्यात शुल्क लगाए जाने के विरोध में व्यापारियों ने एशिया की सबसे बड़ी थोक प्याज मंडी महाराष्ट्र के नासिक में काम बंद कर दिया है. इस बीच केंद्र सरकार ने एक अहम फैसला लिया है. सरकार के इस फैसले से प्याज की कीमतों में संभावित बढ़ोतरी पर रोक लग सकती है. यानी टमाटर के बाद प्याज महंगा नहीं होगा. सरकार आज प्रमुख थोक बाजारों से दो लाख टन से अधिक प्याज की खरीद शुरू करेगी. सरकार के इस कदम से निश्चित तौर पर आम आदमी को फायदा होगा. यह किसानों के लिए भी फायदेमंद साबित होगा.
Advertisement
Advertisement
पीयूष गोयल ने किया यह बड़ा ऐलान
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि पिछले कुछ दिनों में, भारत सरकार के आदेश पर, NAFED और NCCF ने नासिक, लासलगांव, अहमदनगर और इस पूरे क्षेत्र से 3 लाख टन प्याज खरीदा…प्याज पर 40% निर्यात शुल्क लगाया गया है ताकि भारत में पर्याप्त मात्रा में प्याज उपलब्ध हो…आज सुबह 11 बजे से NAFED और NCCF नासिक, पिंपलगांव, लासलगांव, अहमदनगर और पूरे क्षेत्र से 2 लाख टन से अधिक प्याज की खरीद शुरू करेंगे. जरूरत पड़ने पर भविष्य में और भी खरीदारी की जाएगी. मध्य प्रदेश, गुजरात और अन्य क्षेत्रों में भी जहां प्याज उगाया जाता है वहां NAFED और NCCF प्याज खरीदेंगे ताकि किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मिल सके. आज खरीद का मूल्य 2,410 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है…किसी भी किसान को चिंता करने की जरूरत नहीं है.
उपभोक्ता और किसान दोनों हमारे लिए मूल्यवान हैं- पीयूष गोयल
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि 17 अगस्त को दो अहम फैसले लिए गए, निर्यात पर 40 फीसदी टैक्स लगाया गया लेकिन इसके साथ ही NCCF और NAFED 3 लाख की जगह 5 लाख टन प्याज खरीदेंगे, ताकि हमारे किसानों को कोई दिक्कत न हो. दो लाख टन 2410 रुपये प्रति क्विंटल पर खरीदी जाएगी. NCCF और NAFED विभिन्न क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को 25 रुपये किलो की रियायती दर पर प्याज बेचेंगे. यह सब्सिडी सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी. यह काम कल से शुरू हो गया है…उपभोक्ता और किसान दोनों हमारे लिए मूल्यवान हैं. हमारे अन्नदाता (किसानों) को अच्छी कीमत मिले, मैं सभी किसानों को आमंत्रित करता हूं कि वे अपना प्याज अच्छे दामों पर बेचें और उन्हें किसी बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है.
केंद्र पर बरसे कांग्रेस नेता नाना पटोले
वहीं केंद्र सरकार के इस फैसले पर पलटवार करते हुए महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि वे हमारे किसानों से झूठ बोल रहे हैं. मेरा सवाल देवेंद्र फड़णवीस और पीयूष गोयल से है कि आप निर्यात कर क्यों बढ़ाते हैं? प्याज खराब हो जाती है और अगर NAFED ने तुरंत इसे नहीं खरीदा तो किसानों को नुकसान होगा. भाजपा सरकार किसानों के खिलाफ है, भाजपा को हमारे देश के लोगों और किसानों की कोई परवाह नहीं है. भाजपा ने खाद, बीज, कीटनाशकों के दाम बढ़ा दिए और किसानों को कम कीमत कैसे मिले, इसकी योजना बना रहे हैं.
सागर में भाजपा पर जमकर बरसे खड़गे, कहा- MP में अवैध सरकार हमारे विधायकों को चुराया
Advertisement