दिल्ली: केंद्र सरकार ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. यह उन लोगों के लिए राहत की बात है जो मोबाइल और टीवी जैसे नए इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना चाहते हैं. दरअसल, केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की खरीद पर लगने वाले जीएसटी को कम कर दिया है. ऐसे में मोबाइल और टीवी खरीदना पहले के मुकाबले 19 फीसदी सस्ता हो जाएगा. पहले मोबाइल और टीवी की खरीद पर 31.3 फीसदी जीएसटी लगता था. जिसे सरकार ने घटाकर 12 से 18 फीसदी कर दिया है. नई जीएसटी दरें 1 जुलाई 2023 से लागू हो गई है.
Advertisement
Advertisement
टीवी और मोबाइल सस्ते में खरीदे जा सकते हैं
केंद्र सरकार ने जीएसटी की छठी वर्षगांठ पर 1 जुलाई 2023 को 27 इंच तक के टीवी और मोबाइल पर लगने वाले टैक्स दरों में संशोधन किया है. वित्त मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के मुताबिक, अब यूजर्स को मोबाइल फोन की खरीद पर सरकार की ओर से 31.3 फीसदी की जगह 12 फीसदी टैक्स देना होगा. वहीं 27 इंच से छोटी टीवी खरीदने पर 18 फीसदी टैक्स देना होगा, जो पहले 31.3 फीसदी था. लेकिन, 27 इंच से बड़ा टीवी खरीदने पर आपको पहले की तरह 31.3 फीसदी टैक्स देना होगा.
इसके अलावा फ्रिज, वॉशिंग मशीन, गीजर, पंखा, कूलर, एलपीजी स्टोव और मिक्सर, जूसर जैसे अन्य घरेलू उपकरणों की खरीद पर भी समान 18 प्रतिशत टैक्स देना होगा. जबकि LED पर 12 फीसदी टैक्स लगेगा. वहीं वैक्यूम क्लीनर, यूपीएस पर जीएसटी की दर 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दी गई है.
विदेश में क्रेडिट कार्ड के उपयोग पर फिलहाल नहीं लगेगा टैक्स
इससे पहले 28 जून को एक महत्वपूर्ण फैसले में वित्त मंत्रालय ने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से विदेश में खर्च करने पर टीसीएस (स्रोत पर कर संग्रह) की उच्च दर लगाने के फैसले के कार्यान्वयन को फिलहाल स्थगित कर दिया था. सरकार ने 1 जुलाई से टीसीएस को 5 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी करने का फैसला किया था. अब 28 जून को सरकार की घोषणा के बाद यह फैसला 1 अक्टूबर 2023 से लागू हो जाएगा.
गुजरात में बारिश का दूसरा राउंड शुरू, आज से 5 दिनों तक भारी बारिश का अनुमान
Advertisement