दिल्ली: अगले हफ्ते भारत में जी-20 शिखर सम्मेलन होना है जिसमें कई देशों के नेताओं को शामिल होना है, अब सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जी-20 शिखर सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग शामिल नहीं होंगे, बल्कि उनकी जगह चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग हिस्सा ले सकते हैं. इससे पहले यूक्रेन युद्ध की वजह से पुनित ने भी शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया था.
Advertisement
Advertisement
PM ली कियांग ले सकते हैं हिस्सा
दरअसल दो दिन पहले ही चीन ने अपना नया नक्शा जारी कर अरुणाचल प्रदेश और अक्साई को चीन का हिस्सा बताकर अपने विस्तारवादी नीति को दोहराया था. जब भारत ने चीन के इस नक्शे को खारिज कर दिया तो चीन ने अपनी गलती मानने की बजाय सलाह देना शुरू कर दिया. एक चीनी राजनयिक और एक अन्य जी20 देश की सरकार के लिए काम करने वाले एक अधिकारी के अनुसार, चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग नई दिल्ली में दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन में बीजिंग का प्रतिनिधित्व करते हुए शी जिनपिंग की जगह ले सकते हैं.
G20 शिखर सम्मेलन में शामिल न होने का कारण
भारत सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम जानते हैं कि शी जिनपिंग की जगह प्रधानमंत्री हिस्सा लेने के लिए भारत आएंगे. दूसरी ओर, चीनी अधिकारियों ने कहा है कि उन्हें जी-20 शिखर सम्मेलन में शी की अनुपस्थिति के पीछे का कारण नहीं पता है. सभी अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बात की क्योंकि वे मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नहीं थे.
इससे पहले पुतिन ने भी भारत आने से इनकार कर दिया था
इससे पहले पुतिन ने जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत आने से इनकार कर दिया था. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पुतिन सितंबर में जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत की यात्रा की योजना नहीं बना रहे हैं. फिलहाल उनका मुख्य फोकस ‘स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशंस’ पर है. बता दें कि मॉस्को और कीव के बीच 24 फरवरी 2022 से भीषण युद्ध चल रहा है.
संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने पर भड़का विपक्ष, कहा- गणेश चतुर्थी पर सत्र बुलाने का फैसला क्यों?
Advertisement