रूस में भाड़े के वैगनर लड़ाकों की बगावत के चलते गृह युद्ध जैसे हालात पैदा हो गए थे, लेकिन समय रहते हालात पर काबू पा लिया गया है. उसके बाद रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने राष्ट्र को संबोधित किया और मुश्किल वक्त में एकजुटता दिखाने के लिए देश की जनता को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि रूस को ब्लैकमेल या आंतरिक अशांति का कोई भी प्रयास विफल हो जाएगा. पुतिन ने दावा किया कि पश्चिमी देश और यूक्रेन चाहते थे कि रूस में आंतरिक कलह छिड़ जाए.
Advertisement
Advertisement
पुतिन ने रूस को उसके धैर्य और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया
पुतिन ने देशवासियों को धन्यवाद दिया और संबोधन में कहा कि विद्रोह की घटनाओं की शुरुआत के बाद से, बड़े पैमाने पर रक्तपात से बचने के लिए उनके आदेश पर सख्त कदम उठाए गए थे, उन्होंने रूस के लोगों को उनके धैर्य और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. पुतिन ने दावा करते हुए कहा कि वैगनर समूह के ज्यादातर सैनिक देशभक्त हैं लेकिन दुश्मन उनका इस्तेमाल बुरे काम के लिए करने वाले थे, लेकिन विद्रोह के बीच रूसी नागरिक की एकता की जीत हुई है.
अंदरूनी कलह की साजिश नाकाम: पुतिन
पुतिन ने कहा कि यह वास्तव में भाईचारे की तरह है. यूक्रेन में नौ नाज़ी और उनके पश्चिमी संरक्षक और सभी प्रकार के राष्ट्रीय गद्दार और रूस के दुश्मन चाहते थे कि रूसी सैनिक एक-दूसरे को मार डालें. पुतिन ने आगे कहा कि विद्रोहियों की गलती माफ करने योग्य नहीं है. बावजूद इसके उनको अपनी गलती का एहसास है, इसलिए उनको रूसी सेना में शामिल होने या फिर बेलारूस जाने का विकल्प दिया जा रहा है.
पुतिन ने बेलारूस के राष्ट्रपति को भी धन्यवाद दिया
पुतिन ने कहा, घटना की शुरुआत से ही बड़े पैमाने पर रक्तपात से बचने के लिए मेरे आदेश पर कदम उठाए गए. रूसी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि वह अपनी बात रखेंगे और वैगनर ग्रुर के सैनिको को बेलारूस जाने या रक्षा मंत्रालय या अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ अनुबंध के तहत रूस की सेवा जारी रखने की अनुमति देंगे. स्थिति को सुलझाने के लिए मैं बेलारूस के राष्ट्रपति लुकशेंको का आभारी हूं.
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
Advertisement