दिल्ली: देश में महंगाई दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, इन दिनों देश में टमाटर की कीमत आसमान को छू रही है. इसी बीच अब कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर भी महंगा हो गया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने आज सुबह कमर्शियल एलपीजी की कीमत में बढ़ोतरी कर दी. हालांकि, राहत भरी खबर यह है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
Advertisement
Advertisement
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 7 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की है. जिसके बाद 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की दिल्ली में खुदरा बिक्री कीमत 1,773 रुपए से बढ़कर 1,780 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई. घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
चार महीने बाद कीमतों में बढ़ोतरी हुई
पिछले चार महीने से लगातार गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर उपभोक्ताओं को राहत दी जा रही थी, लेकिन आज से कीमतों में मामूली बढ़ोतरी हुई है. 1 मार्च 2023 को सिलेंडर की कीमत 2119.50 रुपये थी. जिसके बाद अप्रैल में यह घटकर 2028 रुपये, मई में 1856.50 रुपये और 1 जून को 1773 रुपये हो गई. अब चार महीने बाद कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 7 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर का उपयोग होटल, रेस्तरां और अन्य व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए किया जाता है. तेल विपणन कंपनियां वाणिज्यिक LPG गैस सिलेंडरों की कीमतों में चार माह बाद मामूली वृद्धि की है. लेकिन घरेलू खाना पकाने में इस्तेमाल होने वाली एलपीजी गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. देश के सभी राज्यों में 14 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर एक 1100 के पार में मिल रहा है.
Advertisement