दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम दिल्ली के लाल किले पर आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में कई दिग्गज नेता शामिल हुए थे, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समारोह में शामिल नहीं हो सके. जिसके चलते उनकी कुर्सी खाली रही, अब कांग्रेस की ओर से बयान जारी कर इसकी वजह बताई गई है.
Advertisement
Advertisement
समारोह में खड़गे की कुर्सी खाली दिखी
लाल किले पर आयोजित समारोह के दौरान खड़गे की कुर्सी खाली पाई गई. बाद में कांग्रेस की ओर से सफाई दी गई कि, ‘खड़गे को अपने घर और कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर तिरंगा फहराना था, इसलिए वह लाल किले पर आयोजित समारोह में शामिल नहीं हो सके. अगर वह लाल किला समारोह में गए होते तो झंडा फहराने के लिए समय पर घर और पार्टी कार्यालय नहीं पहुंच पाते. सुरक्षा कारणों से वह लाल किला से जल्दी नहीं निकल पाते. उन्हें वहां कम से कम दो घंटे रुकना था. कांग्रेस ने आगे कहा कि वह शाम को राष्ट्रपति आवास पर मौजूद रहेंगे.
इससे पहले खड़गे ने ट्वीट कर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा “आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ व बधाई. लोकतंत्र और संविधान हमारी देश की आत्मा है. हम यह प्रण लेते हैं कि हम देश की एकता और अखंडता के लिये, प्रेम और भाईचारे के लिए, सौहार्द और सद्भाव के लिए लोकतंत्र और संविधान की स्वतंत्रता क़ायम रखेंगे. जय हिन्द.”
Advertisement