मणिपुर में पिछले कई महीने से हिंसा का दौर जारी है. इस मामले को लेकर मानसून सत्र में जमकर हंगामा भी हुआ था. इतना ही नहीं इसी मामले को लेकर विपक्ष मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाया था. लेकिन इन सबके बीच राज्य के हालात आज भी वैसे ही बने हुए हैं. इस बीच CPI-M नेता सीताराम येचुरी की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 18 से 20 अगस्त तक मणिपुर के दौरे पर जाने के लिए रवाना हो गया है.
Advertisement
Advertisement
CPI-M के महासचिव सीताराम येचुरी के नेतृत्व में चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मणिपुर के लिए रवाना हो गया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मणिपुर में संघर्ष तीन महीने से अधिक समय से जारी है और इससे लोगों के जीवन और विस्थापन पर बहुत बड़ा असर पड़ा है. हम मणिपुर के लोगों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करेंगे और उन्हें बताएंगे कि भारत आपके साथ है. हम एक परिवार का हिस्सा हैं और हम इस स्थिति में आपकी मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे. अभी तक यह डबल इंजन सरकार किसी भी समाधान या दिशा-निर्देश पर नहीं पहुंच पाई है कि इस मुद्दे को कैसे हल किया जाए.
CPI-M नेता सीताराम येचुरी रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए आगे कहा कि हम मणिपुर के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करने जा रहे हैं कि भारत उनके साथ है. मणिपुर के मुख्यमंत्री को बर्खास्त किया जाना चाहिए. हम शांति बहाल करने के लिए जो भी जरूरी होगा वह करेंगे. राज्य में स्थिति खतरनाक है और देश की एकता के लिए इसे नियंत्रित करना जरूरी है.
वहीं इस मामले को लेकर सीपीआई सांसद बिनॉय विश्वम ने कहा कि पीएम मोदी और उनकी पार्टी को मणिपुर के लोगों की कोई चिंता नहीं है. जब प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार हो रहे थे तब यह सरकार चुप थी.
मणिपुर हिंसा में अब तक 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है
मणिपुर में 3 मई को कुकी समुदाय द्वारा निकाले गए ‘आदिवासी एकता मार्च’ के दौरान हिंसा भड़क गई थी. इसी बीच कुकी और मैतेई समुदाय के बीच हिंसक झड़प हो गई थी. उसके बाद से हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. हिंसा में अब तक 160 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. मणिपुर की लगभग 53% आबादी मैतेई है और ज्यादातर इम्फाल घाटी में रहती है, जबकि 40% आदिवासी हैं, जिनमें नागा और कुकी शामिल हैं, और ज्यादातर पहाड़ी जिलों में रहते हैं.
जामनगर की भाजपा विधायक रीवाबा और मेयर बीना कोठारी आपस में भीड़ गईं, दिल्ली दरबार में पहुंचा मामला
Advertisement