चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ ने भारत के पश्चिमी तट पर अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. मुंबई से केरल तक तटीय इलाकों में तेज हवाएं चल रही हैं. समुद्र के बीच से ऊंची-ऊंची लहरें उठकर किनारे पर आ रही हैं. चक्रवात की स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक बजे बैठक बुलाई है, जिसमें वह तैयारियों की समीक्षा करेंगे. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है. ‘बिपरजॉय’ रविवार को भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया है. यह तेजी से भारत के तट की ओर बढ़ रहा है. भारत में ‘बिपरजॉय’ चक्रवाती तूफान 15 जून को दस्तक दे सकता है, लेकिन इसका असर अभी से दिखने लगा है.
Advertisement
Advertisement
तेज हवाओं के कारण मुंबई में उड़ान संचालन बाधित हो गया है. चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ भारत की ओर जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, विकराल होता जा रहा है. चक्रवाती तूफान के असर की वजह से केरल और मुंबई के समुद्र में ऊंची-ऊंची लहर उठ रही हैं. इसके अलावा तेज हवाएं के साथ बारिश भी हो रही है.
बीती रात मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश होने की जानकारी सामने आ रही है. आईएमडी के मुताबिक, मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, पालघर समेत महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बारिश हुई है. राज्य के तटीय इलाकों में तेज हवाएं चल रही हैं.
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ अगले 12 घंटों में और ज्यादा विकराल रूप धारण कर सकता है. चक्रवाती तूफान के कारण गुजरात के तटीय इलाकों में तेज हवा चल रही है. अगर भारत में तूफान दस्तक देता है तो मुंबई और गुजरात पर इसका सबसे ज्यादा असर दिखाई देगा. इसलिए अगले कुछ दिनों तक मछुआरों को अरब सागर में नहीं जाने की सलाह दी गई है, साथ ही अन्य चेतावनियां भी जारी की गई हैं.
मां नर्मदा के आशीर्वाद से कांग्रेस ने फूंका चुनावी बिगुल, मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव
Advertisement