देश के तटीय इलाकों में बाइपरजॉय चक्रवाती तूफान का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक, चक्रवात अगले 48 घंटे यानी शनिवार तक प्रचंड चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा. साथ ही अगले तीन दिनों के दौरान यह उत्तर भारत की ओर बढ़ेगा. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान बाइपरजॉय 8 जून को भारतीय समयानुसार सुबह 5:30 बजे, गोवा से लगभग 860 किमी पश्चिम-दक्षिण पश्चिम, मुंबई से 910 किमी दक्षिण पश्चिम में केंद्रित था. यह और तेज होगा और उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा.
Advertisement
Advertisement
जानिए तूफान का ट्रैक किस दिशा में है?
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि चक्रवात का संभावित ट्रैक उत्तरी दिशा में होगा, लेकिन तूफान अक्सर अनुमानित ट्रैक और तीव्रता को गलत साबित करते हैं. मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसियों ने कहा कि तूफान महज 48 घंटे में चक्रवात से प्रचंड चक्रवाती तूफान में बदल रहा है, जो पिछले आकलन को गलत साबित कर सकता है. वायुमंडलीय स्थितियों से संकेत मिलता है कि यह एक बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान है. भारत में इसका असर 12 जून तक जारी रहने की संभावना है.
इन राज्यों में अलर्ट
चक्रवात के लक्षद्वीप, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों को प्रभावित करने की संभावना है. आईएमडी ने इन क्षेत्रों में अगले पांच दिनों तक हवा चलने की चेतावनी जारी की है. पूर्व-मध्य अरब सागर और पश्चिम-मध्य और दक्षिण पूर्व अरब सागर के आस-पास के क्षेत्रों में हवा की गति 80-90 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 100 किमी प्रति घंटे होने की संभावना है. इसके अलावा, पश्चिम-मध्य और दक्षिण अरब सागर के आसपास के क्षेत्रों और उत्तरी केरल, कर्नाटक और गोवा के तट के साथ-साथ चक्रवात से सबसे ज्यादा प्रभावित होने की संभावना है.
24 घंटे में तूफान और ताकत हासिल कर गुजरात की ओर बढ़ेगा
तूफान की गति बढ़कर 140 किमी प्रति घंटा होने की संभावना है. इसलिए समुद्री इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में नहीं उतरने की हिदायत दी है. अगले 24 घंटे में तूफान और ताकत हासिल कर गुजरात की ओर बढ़ेगा. बाइपरजॉय चक्रवाती तूफान दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. संभावना जताई जा रही है कि 11 जून को यह गुजरात के तट से टकराएगा.
अतीक के कब्जे वाली जमीन पर बने फ्लैट, गरीबों को जल्द मिलेगी उनके सपनों के घर की चाबी
Advertisement