दिल्ली में कल रिकॉर्ड तोड़ स्तर पर पहुंच गया यमुना नदी का जलस्तर अब धीरे-धीरे कम हो रहा है, हालांकि कुछ इलाकों में अभी भी बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. दिल्ली सरकार ने कल स्कूल, कॉलेज, जल उपचार संयंत्र भी बंद कर दिए थे क्योंकि राजधानी में यमुना का पानी शहर के कई हिस्सों में भर गया था. दिल्ली के कई इलाकों में अब भी बाढ़ की स्थिति बनी हुई है.
Advertisement
Advertisement
कल की तुलना में आज जल स्तर कम
हरियाणा से छोड़े गए पानी की वजह से राजधानी दिल्ली में बाढ़ आ गई है. आज सुबह छह बजे यमुना का जलस्तर 208.46 मीटर हो गया, जो पिछली रात के 208.66 मीटर से थोड़ा कम था. साथ ही केंद्रीय जल आयोग ने अनुमान जताया है कि आज जलस्तर में गिरावट आएगी और दोपहर 1 बजे तक जलस्तर 208.30 मीटर तक पहुंच सकता है. आईटीओ और राजघाट के इलाके अभी भी पानी में डूबे हुए हैं क्योंकि आईटीओ स्थित विकास भवन में ड्रेन रेगुलेटर टूट गया है. अधिकारी रेगुलेटर को ठीक करने का प्रयास कर रहे हैं.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में बाढ़ की स्थिति अभी भी बनी हुई है, यमुना का पानी लाल किले तक पहुंच गया है।
(वीडियो ड्रोन से ली गई है।) pic.twitter.com/oMu30tjTns
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 14, 2023
सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा यमुना का पानी
शहर के मध्य भाग में तिलक मार्ग इलाके में बाढ़ का पानी सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंच गया है. दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सरकार ने मुख्य सचिव को रेगुलेटर को हुए नुकसान के मुद्दे को प्राथमिकता देकर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया है. दिल्ली के अधिकारियों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में पीने के पानी और बिजली में कटौती की जाएगी. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कल गैर-जरूरी सरकारी कार्यालयों, स्कूलों और कॉलेजों को रविवार तक बंद रखने का निर्देश दिया था. इसके साथ ही सरकार ने आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सिंधू सहित चार सीमाओं से शहर में भारी मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है.
उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज के साथ विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की इमारत के पास क्षतिग्रस्त नाले का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग कारण से पानी आ रहा है जैसे ITO पर यहां नाले के क्षतिग्रस्त होने की वजह से आया है, कहीं यमुना के कारण पानी आया है. अब राहत मिलनी शुरू हो जाएगी. धीरे-धीरे पानी नीचे जाने लगा है. अभी जलस्तर 208.38 तक आ गया है.
जम्मू कश्मीर के शोपिया में आतंकी हमला, तीन गैर कश्मीरी मजदूरों पर फायरिंग, हालत गंभीर
Advertisement