दिल्ली: भारत की मेजबानी में जी20 शिखर सम्मेलन शुरू हो गया है. इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दुनिया भर से शीर्ष नेता दिल्ली आये हैं. महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा शुरू करने के लिए सभी शीर्ष नेता आज दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम यानी की इंडिया बिजनेस प्रमोशन परिसर (आईटीपीओ) में एकत्र हुए हैं.
Advertisement
Advertisement
पहला सत्र ‘एक पृथ्वी’ विषय पर था
जानकारी के मुताबिक, वन अर्थ का पहला सत्र सुबह 10.30 बजे शुरू किया गया. इस जलवायु कार्रवाई में तेजी लाने और वैश्विक शुद्ध-शून्य उत्सर्जन एजेंडे को यथासंभव मजबूत करने पर चर्चा की की गई. इस मुद्दे पर नेताओं के बीच लगातार चर्चा चल रही है.
ये है आज का शेड्यूल
9 सितंबर 2023, शनिवार
सुबह 9.30 बजे: भारत मंडपम में मेहमानों का आगमन, पीएम मोदी के साथ स्वागत फोटोग्राफी और फिर लीडर्स लाउंज में मेहमानों के साथ मुलाकात
सुबह 10.30 बजे: वन अर्थ पर पहला सत्र समिट हॉल में हुआ, यह सत्र पूरा होने बाद लंच होगा.
दोपहर 1.30 बजे: अतिथियों के साथ पीएम मोदी का द्विपक्षीय वार्ता होगा.
3.00 बजे: समिट हॉल में वन फैमिली पर दूसरा सत्र का आयोजन होगा, उसके बाद मेहमान होटल लौट आएंगे.
शाम 7.00 बजे: रात्रिभोज में मेहमान हिस्सा लेंगे, उससे पहले वेलकम फोटोग्राफी का आयोजन होगा
8.00 बजे: रात्रि भोज पर चर्चा होगी
रात 9.10 बजे: लीडर्स लाउंज में मेहमान जुटेंगे और यहां से होटल लौट जाएंगे
10 सितंबर 2023, रविवार
सुबह 8.15 बजे: राजघाट पर मेहमानों का आगमन, यहां नेता लाउंज में शांति दीवार पर हस्ताक्षर करेंगे.
सुबह 9.00 बजे: अतिथि महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, उसके बाद भक्ति गीतों का आयोजन होगा
सुबह 9.20 बजे: मेहमान भारत मंडपम कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे.
सुबह 10.15 बजे: साउथ प्लाजा में वृक्षारोपण समारोह होगा.
सुबह 10.30 बजे: समिट हॉल में वन फ्यूचर पर तीसरा सत्र होगा, उसके बाद घोषणापत्र की घोषणा की जाएगी. शिखर सम्मेलन का समापन होगा और अध्यक्षता का स्थानांतरण किया जाएगा.
12.30 बजे: द्विपक्षीय मुलाकात और अतिथियों को विदाई दी जाएगी.
Advertisement