देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को एक ज्वेलरी शोरूम से 25 करोड़ रुपये के सोने की चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. छत्तीसगढ़ में पुलिस ने चोरी के सोने के आभूषणों के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. मास्टरमाइंड को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Advertisement
Advertisement
18 किलो सोना भी बरामद
जब पुलिस ने आरोपी के ठिकाने पर छापा मारा तो बिस्तर की चादर पर सोना फैला हुआ देखकर हैरान रह गई. बेडशीट पर रखे सोने के गहनों का अनुमानित वजन 18 किलो से ज्यादा था. पुलिस ने छापेमारी कर बेडशीट पर रखे, बैग और बोरे में छुपाये सोने को बरामद कर लिया है. इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 12.50 लाख कैश भी बरामद किया गया है. गौरतलब है कि रविवार को साउथ ईस्ट दिल्ली के जंगपुरा इलाके में चोरी की सनसनीखेज वारदात हुई थी. शोरूम की छत तोड़कर चोर अंदर घुसे और करीब साढ़े अठारह किलो सोने और हीरे के आभूषण लेकर फरार हो गए थे.
दिल्ली दक्षिण-पूर्व के DCP राजेश देव के मुताबिक दुर्ग पुलिस क्राइम ब्रांच पुलिस अधिकारी ने हमारे पुलिस अधिकारी को सूचना दी कि पूछताछ के दौरान एक व्यक्ति ने अपने साथी को कहा था कि वे दिल्ली कोई बड़ा काम करने जा रहे हैं. इस साथी का नाम लोकेश बताया गया है जिसे हमने पकड़ लिया है. हमारे पास इस लोकेश की फोटो दुर्ग से आई थी और हमारे पास सूत्रों के हवाले से जो फोटो आई वह फोटो एक संदिग्ध व्यक्ति से मिल रही थी. टेक्निकल सर्वे से यह साबित हुआ कि लोकेश की लोकेशन 24 की रात संदिग्ध थी. हमने कल ही एक टीम भिलाई भेजी जहां उसकी लोकेशन हमें पता चली थी. बिलासपुर की पुलिस भी इस लोकेश की खोज कर रही थी. हमने इसे आज सुबह पकड़ा है, हमारी जांच के मुताबिक लोकेश यहां 2-3 बार आया है और रेकी की थी.
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि जंगपुरा में ज्वेलरी शोरूम में लूट को अंजाम देने वाला मास्टरमाइंड दक्षिण भारत में भी ऐसी कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका है. राजधानी दिल्ली के किसी ज्वेलरी शोरूम में यह अब तक की सबसे बड़ी चोरी थी. गौरतलब है कि दिल्ली के भोगल इलाके में एक गहने की दुकान से करीब 25 करोड़ रुपए की चोरी का मामला सामने आया था. देर रात चोरों के एक गिरोह ने इस दुकान की दीवार सेंध लगाकर अंदर पहुंचे थे और 25 करोड़ रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और नकद रकम चोरी कर फरार हो गए थे.
कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी पर केजरीवाल का बड़ा बयान, कहा- हम INDIA गठबंधन के लिए…
Advertisement