दिल्ली: संसद का मानसून सत्र चल रहा है, अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज संसद पहुंचे. हालांकि, 10 जनपथ से निकलने के बाद अचानक उनका काफिला कुछ ही दूरी पर रुक गया. रास्ते में हादसा हो गया था, राहुल ने हादसे में घायल एक शख्स की मदद के लिए अपनी कार रुकवा दी और खुद उतरकर उस युवक को उठाया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Advertisement
Advertisement
राहुल के वीडियो में क्या है?
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जहां से राहुल गांधी का काफिला गुजर रहा था, वहां एक स्कूटर सवार बीच सड़क पर गिर गया था. इसके बाद राहुल गांधी को सुरक्षा गार्ड के साथ कार से उतरते और दुर्घटना में घायल व्यक्ति का हालचाल पूछते देखा जा सकता है. इसके बाद राहुल अपनी कार में बैठकर संसद भवन की ओर बढ़ जाते हैं. उनका यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग राहुल गांधी तारीफ कर रहे हैं.
#WATCH | Delhi | While exiting 10 Janpath, Congress MP Rahul Gandhi, got off his car to inquire on a scooter-rider who got into an accident nearby. pic.twitter.com/5YprbtRc2K
— ANI (@ANI) August 9, 2023
अविश्वास प्रस्ताव को लेकर लोकसभा में मोदी सरकार पर जमकर बरसे राहुल गांधी
राहुल गांधी लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद पहली बार सदन में बोलते हुए मोदी सरकार पर जमकर वार किया, भारतीय सेना एक दिन में मणिपुर में शांति ला सकती है लेकिन आप इसका इस्तेमाल करना ही नहीं चाहते हैं. मैं मोदी जी से सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि अगर वह भारत की आवाज नहीं सुन रहे हैं तो किसकी आवाज सुन रहे हैं. राहुल गांधी ने रावण का उदाहरण देते हुए कहा कि रावण सिर्फ दो लोगों की बात सुनता था. वैसे ही मोदी जी भी सिर्फ दो लोगों की सुनते हैं.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए सबसे पहले कहा कि अध्यक्ष महोदय सबसे पहले मैं आपको मुझे लोकसभा के सांसद के रूप में बहाल करने के लिए धन्यवाद करना चाहता हूं. जब मैंने पिछली बार बात की थी तो शायद मैंने आपको परेशानी दी थी क्योंकि मैंने अडानी पर ध्यान केंद्रित किया था, शायद आपके वरिष्ठ नेता को दुख हुआ था, उस दर्द का असर आप पर भी हुआ होगा. इसके लिए मैं आपसे माफी मांगता हूं लेकिन मैंने सच बोला था. आज भाजपा के मेरे दोस्तों को डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज मेरा भाषण अडानी पर केंद्रित नहीं है.
Advertisement