राजस्थान में विधानसभा चुनाव के बीच ईडी की कार्रवाई से नई बहस छिड़ गई है. कल ही ईडी के एक अधिकारी और उसके सहयोगी को 15 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था. उसके बाद जल जीवन मिशन घोटाले के मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई से राजस्थान के कई अधिकारियों और राजनेताओं में हड़कंप मच गया है.
Advertisement
Advertisement
किस मामले में हुई कार्रवाई?
जल जीवन मिशन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने राजस्थान में एक आईएएस अधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
ईडी ने 25 जगहों पर की छापेमारी
ईडी ने जल जीवन मिशन योजना से जुड़ी सभी फाइलों का सत्यापन शुरू कर दिया है और इससे जुड़े अधिकारी अब ईडी के रडार पर हैं. ईडी की टीम पूरे राजस्थान में करीब 25 ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची है. इस मामले में एक आईएएस अधिकारी से भी पूछताछ की जा रही है. ईडी ने इससे पहले सितंबर में भी इसी तरह की कार्रवाई की थी.
#WATCH प्रवर्तन निदेशालय (ED) जल जीवन मिशन मामले में राजस्थान में 25 स्थानों पर तलाशी ले रही है।
IAS अधिकारी सुबोध अग्रवाल और IRS अधिकारी रोली अग्रवाल के जयपुर स्थित आवास पर तलाशी चल रही है। pic.twitter.com/UUocppkEoX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2023
गौरतलब है कि राजस्थान की सभी 200 सीटों पर 25 नवंबर को वोटिंग होगी. वहीं, चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. तारीखों का ऐलान होते ही राज्य में जोर-शोर से चुनावी प्रचार किया जा रहा है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही जनादेश पाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. कांग्रेस अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए वोटरों को लुभाने में जुट गई है. वहीं दूसरी ओर ईडी की इस कार्रवाई पर एक बार फिर सियासत तेज हो गई है.
जब कांग्रेस प्रत्याशी सीएम शिवराज सिंह चौहान के घर वोट मांगने पहुंचे
Advertisement