दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय ने आप विधायक अमानतुल्ला खान के घर पर छापेमारी की है. आज ईडी की टीम सुबह विधायक के आवास पर पहुंची, और छापेमारी कर रही है. ईडी की इस कार्रवाई को लेकर एक बार फिर से विपक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
Advertisement
Advertisement
संजय राउत ने केंद्र से किया सवाल
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्ला खान के परिसरों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी चल रही है. इस मामले को लेकर शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि विपक्ष के प्रमुख नेताओं पर 2024 तक छापेमारी जारी रहेगी. महाराष्ट्र में 10-12 लोगों के नामों की लिस्ट ED के पास है. ED के पास अजित पवार का केस था, एकनाथ शिंदे पर ED का केस था, कई नेता जेल जाने वाले थे, क्या ED उनके पास जा रही है? जो विपक्ष में है उनके पास ED, CBI, IT जाती रहेगी और ये चलता रहेगा.
#WATCH दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्ला खान के परिसरों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी चल रही है। pic.twitter.com/FSI8sO7qva
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 10, 2023
AAP विधायक अमानतुल्लाह पर बड़ी कार्रवाई
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने दिल्ली वक्फ बोर्ड के कामकाज में कथित वित्तीय अनियमितताओं और अन्य घोटालों के लिए आप विधायक अमानतुल्ला के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इसी मामले में अमानतुल्लाह के खिलाफ ईडी ने कार्रवाई की है.
अमानतुल्लाह खान पर लगे हैं ये आरोप
अमानतुल्लाह खान पर दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन पद पर रहते हुए नियमों का उल्लंघन कर 32 लोगों की भर्ती करने का आरोप है. आरोप था कि आप विधायक ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में भ्रष्टाचार और पक्षपात किया था. इसके अलावा दिल्ली वक्फ बोर्ड की कई संपत्तियों को अवैध तरीके से पट्टे पर दिया गया था. उन पर दिल्ली सरकार से अनुदान सहित बोर्ड फंड के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया गया था.
राजस्थान में BJP ने जारी की 41 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 7 सांसद आजमाएंगे विधानसभा में किस्मत
Advertisement