पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री रथिन घोष के घर पर ईडी ने छापेमारी की है. यह छापेमारी मध्यमग्राम नगर पालिका में कथित भर्ती घोटाले के सिलसिले में हुई है. ईडी ने यह कार्रवाई ऐसे वक्त में की है जब कल ही आप सांसद संजय सिंह को शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था. संजय की गिरफ्तारी के बाद से विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है और केंद्रीय एजेंसी के दरुपयोग का आरोप लगा रहा है.
Advertisement
Advertisement
रथिन घोष पर क्या है आरोप?
ममता सरकार में मंत्री रथिन घोष मध्यमग्राम नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष हैं. उन पर सरकारी नौकरियों में अयोग्य उम्मीदवारों की भर्ती करने का आरोप है. इसके लिए उन्हें रिश्वत दी गई थी. यही कारण है कि ईडी उन आरोपों की जांच कर रही है कि घोष और उनके सहयोगियों ने नौकरी के बदले रिश्वत ली है. जांच जारी है और अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में पश्चिम बंगाल के मंत्री रथिन घोष के आवास पर ED की छापेमारी चल रही है. प्रवर्तन निदेशालय पश्चिम बंगाल के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री और टीएमसी नेता रथिन घोष के आवास पर छापेमारी कर रही है. उत्तर 24 परगना जिले और कोलकाता सहित राज्य में रथिन घोष से जुड़े 12 से अधिक परिसरों में यह छापेमारी फिलहाल जारी है.
इसके अलावा उत्तर 24 परगना में टीटागढ़ नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रशांत चौधरी के आवास पर भी ED की छापेमारी चल रही है.
बंगाल सरकार में मंत्री रथिन घोष के आवास पर चल रही ED की छापेमारी को लेकर भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि अदालत के निर्देश पर कुछ अध्यक्ष और बंगाल सरकार में मंत्री रथिन घोष के आवास पर ED की छापेमारी चल रही है. छापेमारी खत्म होने के बाद ही पता चलेगा कि क्या सबूत मिले और क्या रिकवरी हुई है.
बुधवार को संजय सिंह के यहां छापेमारी हुई
इससे पहले बुधवार को ईडी ने दिल्ली शराब नीति मामले में आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह के यहां छापेमारी की थी. लंबी पूछताछ के बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया है.
गुजरात में हीरोगिरी करने वाले यूपी के आईएएस अभिषेक सिंह ने दिया इस्तीफा
Advertisement