गुजरात के बाद अब चक्रवाती तूफान बिपरजोय का असर राजस्थान में देखा जा रहा है. बाड़मेर, सिरोही, उदयपुर, जालोर, जोधपुर और नागौर में शनिवार सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है. हवा 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान जालौर, सिरोही और बाड़मेर सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. मौसम विभाग ने बाड़मेर, जालोर, सिरोही और पाली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, बाड़मेर से गुजरने वाली 14 ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है. इसके अलावा उदयपुर से दिल्ली और मुंबई की दो उड़ानें भी रद्द की गई हैं.
Advertisement
Advertisement
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्र के मुताबिक चक्रवाती तूफान बिपरजोय कल मध्य रात्री में कमजोर होकर एक गहरे दबाव में परिवर्तित हो गया था. आज सुबह ये दक्षिण पश्चिम राजस्थान के ऊपर और इसके आस-पास के इलाके नॉर्थ गुजरात में केंद्रित है. आज साउथ राजस्थान और उत्तरी गुजरात के आस-पास के क्षेत्र में अति भारी बारिश जारी रहेगी.
चक्रवाती बिपरजोय के कारण शनिवार को राज्य के कई जिलों में भारी बारिश होगी. लिहाजा इन हालातों को देखते हुए रेलवे ने बाड़मेर से गुजरने वाली 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इसी तरह उदयपुर से दिल्ली और मुंबई की दो उड़ानें भी रद्द की गई हैं. मौसम विभाग ने लोगों को पहले से ज्यादा सतर्क रहने की चेतावनी दी है. दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के जिलों में रहने वाले लोगों से आग्रह किया गया है कि वे कम से कम अपने घरों को छोड़ने की कोशिश करें.
चक्रवाती तूफान की वजह से शुक्रवार रात से ही कई जिलों में बारिश शुरू हो गई है. राजधानी जयपुर की बात करें तो शुक्रवार के बाद शनिवार सुबह जयपुर में हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी में अभी भी आंधी के साथ बारिश की संभावना है. उधर, जालौर जिले से बिपरजोय के प्रभाव से सांचोर व रानीवाड़ा क्षेत्र में कई स्थानों पर बिजली के खंभे व पेड़ गिरने, कई स्थानों पर सड़कें जाम होने की सूचना है.
म्यूजियम का नाम बदलने पर भड़के संजय राउत, कहा- नेहरू से नफरत की वजह से किया फैसला
Advertisement