ट्विटर में हुए कई बदलावों के बीच अब एलन मस्क ने इसका नाम भी बदल दिया है. ट्विटर को अब X के नाम से जाना जाएगा. ट्विटर का डोमेन भी Twitter.com से बदलकर X.com हो गया है. यदि आप x.com पर जाते हैं तो यह आपको twitter.com पर रीडायरेक्ट कर देगा. एलन मस्क ने इस बारे में ट्वीट भी किया है. आधिकारिक ट्विटर हैंडल की प्रोफाइल फोटो को भी बदलकर X कर दिया गया है और नाम भी बदलकर X कर दिया गया है, हालांकि हैंडल अभी भी @twitter ही है, क्योंकि हैंडल को बदला नहीं जा सकता है. एलन मस्क ने ट्विटर मुख्यालय की एक तस्वीर साझा की है जिस पर लेजर लाइट से एक्स लोगो बनाया गया है.
Advertisement
Advertisement
मस्क ने ट्विटर का लोगो भी बदलने की तैयारी कर ली है. मस्क ने ट्वीट कर इस बदलाव के संकेत दिए हैं. मस्क ने पहले लिखा था कि हम जल्द ही ट्विटर ब्रांड और धीरे-धीरे सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे.
कुछ माह पहले भी बदल दिया था लोगो
इससे कुछ माह पहले एलन मस्क ने ट्विटर का लोगो अचानक बदल दिया था. वेबसाइट वर्जन में नीली गौरैया की जगह कुत्ता नजर आ रहा था. कंपनी के सीओ एलन मस्क अपने आप में एक ब्रांड बन गए हैं और लोग अब उनके द्वारा रखे गए नाम को पसंद करते हैं. मस्क के एक बड़े दांव से अचानक इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों की भीड़ लग गई थी. हालांकि बाद में कुत्ते की जगह फिर से चिड़िया ने ले ली थी.
लोगो बदलने से कंपनी को यह हो सकता है फायदा
लोग इसमें नए सिरे से शामिल होते हैं
पुराने उपयोगकर्ता वही रहते हैं और केवल नाम बदलकर कम लागत पर नए उपयोगकर्ता जोड़े जाते हैं
जब लोग ध्यान केंद्रित करते हैं तो नए रुझान स्थापित करना आसान होता है
नई शुरुआत के साथ कर्मचारियों और समग्र नेटवर्क में ऊर्जा का स्थानांतरण होता है
नई पीढ़ी के लिए कंपनी फिर से तरोताजा होकर आती है
बाजार में एक नई ऊर्जा और उछाल लेकर आती है
गौरतलब है कि ट्विटर को खरीदते ही एलन मस्क ने पहले भारतीय मूल के CEO पराग अग्रवाल समेत तीन टॉप एग्जिक्यूटिव को नौकरी से निकाला और फिर एक-एक करके कर्मचारियों की छंटनी की थी. एलन मस्क ने कंपनी के पूरे बोर्ड को बर्खास्त करने के बाद 3700 कर्मचारियों को निकाल दिया था. जिसकी वजह से ट्विटर के ग्राफ में गिरावट दर्ज की गई थी.
लोकसभा की कार्यवाही कल तक स्थगित, अमित शाह बोले- मणिपुर पर चर्चा के लिए हम तैयार
Advertisement