इजरायल और फिलिस्तीनी संगठन ‘हमास’ के बीच हर गुजरते दिन के साथ जंग तेज होती जा रही है. हमास के हमले में 1200 से ज्यादा इजरायली लोगों की जान चली गई, तो वहीं इजरायल की जवाबी कार्रवाई में हमास के 1500 से ज्यादा लोगों की मौत होने की जानकारी है. इस बीच इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास का अस्तित्व धरती से मिटा दिया जाएगा. हमास से जुड़े लोगों की मौत अब निश्चित है.
Advertisement
Advertisement
शनिवार को हमास द्वारा इजराइल पर किए गए भीषण हमले के बाद पहली बार नेतन्याहू ने बयान देकर हमास के खात्मे की मांग की थी. उन्होंने कहा कि हमास दाएश के समान है, जिसे इस्लामिक स्टेट समूह के रूप में जाना जाता था. हम हमास को वैसे ही ख़त्म कर देंगे जैसे दाइश को दुनिया से ख़त्म कर दिया था. संकट की घड़ी में आपातकालीन सरकार का गठन होने के बाद बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमने अपने मतभेद भुला दिए हैं क्योंकि हमारे देश का भाग्य दांव पर है.
आपातकालीन सरकार का गठन
वहीं इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि हम धरती से हमास का अस्तित्व खत्म कर देंगे. नेतन्याहू ने युद्ध के बीच अस्थायी रूप से राजनीतिक मतभेदों को भुला दिया है और विपक्ष को सरकार में शामिल करते हुए आपातकालीन सरकार का गठन किया है. इस नई आपातकालीन सरकार में पूर्व रक्षा मंत्री बेनी गैंट्स को शामिल किया गया है.
गाजावासी भी हो गए बेघर
संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के मुताबिक, गाजा पर इजरायल के लगातार हमलों के कारण अब तक 3 लाख 38 हजार गाजावासी अपने घर खो चुके हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल ने हमास के कब्जे वाली गाजा पट्टी में करीब 3 लाख रिजर्व फोर्स तैनात की है. इस युद्ध में अब तक 3500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
बिहार में बड़ा रेल हादसा, छह डिब्बे पटरी से उतरे, चार की मौत, 100 से अधिक घायल
Advertisement