दिल्ली: भारतीय वित्त मंत्रालय में कॉन्ट्रैक्ट बेस पर काम करने वाले एक कर्मचारी को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आईबी के इनपुट पर गाजियाबाद पुलिस ने नवीन पाल नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. नवीन पर आरोप है कि उसने भारत की गुप्त सूचनाएं और दस्तावेज पाकिस्तान के कराची में किसी को भेजा था.
Advertisement
Advertisement
गिरफ्तार किए गए नवीन पाल से गाजियाबाद पुलिस और सेंट्रल एजेंसी पूछताछ कर रही है. पूछताछ में उसने बताया कि वह सोशल मीडिया के जरिए एक लड़की के संपर्क में आया और उससे व्हाट्सएप पर बात करने लगा था. नवीन के मुताबिक लड़की बरेली की रहने वाली है बताया था. जबकि वह जिस कथित लड़की से बात कर रहा था वह पाकिस्तान के कराची में रहने वाला एक शख्स था.
दरअसल, नवीन को लड़की ने अपना नाम अंजलि बताया था. व्हाट्सएप वर्चुअल नंबर बरेली का ही था, लेकिन जब जांच एजेंसियों ने उस नंबर का आईपी एड्रेस चेक किया तो वह कराची का निकला. इस मामले में अलवर की एक महिला भी एजेंसी के रडार पर है. अलवर की महिला ने पेटीएम से नवीन के खाते में कुछ पैसे भी ट्रांसफर किए हैं.
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
दर्ज एफआईआर के मुताबिक, गाजियाबाद में रहने वाला नवीन पाल अनुबंध के आधार पर वित्त मंत्रालय में एमटीएस के पद पर कार्यरत था. वह सोशल मीडिया के जरिए एक संदिग्ध महिला के संपर्क में आया था. उसने बातचीत करने दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा हितों पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाली नीतियों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की थी, इसके साथ उसने एक गोपनीय दस्तावेज भी साझा किया था जिससे अन्य देशों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों पर असर पड़ने की आशंका है.
मोबाइल से हुआ खुलासा
आईबी के इनपुट के आधार पर पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की तो पहले तो वह गोल-मोल बातें करने लगा, बाद में जब पुलिस ने उसके मोबाइल फोन की जांच की तो उसने सीक्रेट नाम से सेव किए गए नंबर पर कई गोपनीय दस्तावेज भेजे थे. इसके साथ ही पुलिस ने बैकअप लिया तो पता चला कि उसने भारतीय वित्त मंत्रालय, जी20 समिट समेत कई गोपनीय दस्तावेज साझा किया था.
BJP पर जमकर भड़के अभिषेक बनर्जी, कहा- बंगाल में लोकतंत्र की पहचान आप कार्यकर्ताओ से…यूपी में तो…
Advertisement