फोर्ब्स इंडिया हर साल भारत के सबसे अमीर लोगों की सूची जारी करता है. इस सूची में भारत के मुकेश अंबानी 92 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ एक बार फिर एशिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं. वहीं, गौतम अडानी 68 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ भारत की सूची में दूसरे स्थान पर हैं. फोर्ब्स के मुताबिक, इन सभी 100 लोगों की कुल संपत्ति 799 अरब डॉलर है. पिछले साल गौतम अडानी इस सूची में पहले पायदान पर थे.
Advertisement
Advertisement
पहले पायदान पर मुकेश अंबानी
हाल ही में हुरुन इंडिया रिच लिस्ट भी जारी की गई थी, इस लिस्ट में भी मुकेश अंबानी को पहला स्थान मिला था. मुकेश अंबानी की संपत्ति हर साल चार गुना बढ़ी है. 2014 में अंबानी की संपत्ति 1,65,100 करोड़ रुपये थी, जो अब बढ़कर करीब 8,08,700 करोड़ रुपये हो गई है.
अडानी पर दिखा हिंडनबर्ग का असर
इस साल की शुरुआत में अमेरिकी शॉर्ट-सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की अडानी ग्रुप पर नकारात्मक रिपोर्ट के बाद शेयर बाजार में अडानी की सभी कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई और यही वजह है कि गौतम अडानी की संपत्ति में गिरावट आई है. हालांकि अब अडानी की संपत्ति में काफी सुधार हुआ है, लेकिन उनकी कुल संपत्ति घटकर 68 अरब डॉलर हो गई है.
भारत के शीर्ष 10 सबसे अमीर लोगों की सूची
मुकेश अंबानी 92 अरब डॉलर, गौतम अडानी 68 अरब डॉलर, शिव नादर 29.3 अरब डॉलर, सावित्री जिंदल 24 अरब डॉलर, राधाकिशन दमानी 23 अरब डॉलर, साइरस पूनावाला 20.7 अरब डॉलर, हिंदुजा ग्रुप 20 अरब डॉलर, दिलीप संघवी 19 अरब डॉलर, कुमार बिड़ला 17.5 अरब डॉलर, शापुर मिस्त्री एंड ग्रुप की संपत्ति 16.9 अरब डॉलर है.
वर्ल्ड कप में INDvsPAK मैच देखने तेंदुलकर-बच्चन और रजनीकांत समेत ये हस्तियां आएंगी अहमदाबाद
Advertisement