भारत और कनाडा के रिश्तों में अभूतपूर्व तनाव है और इसके पीछे की वजह कनाडा सरकार की खालिस्तान आतंकियों को बढ़ावा देने की नीति है. कनाडा के पीएम ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत सरकार पर उंगली उठाई है, उसके बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव और ज्यादा बढ़ गया है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि कनाडा में खालिस्तानी आतंकियों की मदद करने वाले गैंगस्टर सुखदूल सिंह की हत्या कर दी गई है. अज्ञात हमलावरों ने सुखदूल को गोली मार दी है.
Advertisement
Advertisement
भारत के एक और वांटेड गैंगस्टर की कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. यह हत्या कनाडा के विन्निपेग शहर में की गई है. बताया जा रहा है कि आतंकी सुखदूल NIA की वांटेड लिस्ट में शामिल था. सुखदूल पंजाब के मोगा का रहने वाला था. वह 2017 में पंजाब से भागकर कनाडा पहुंचा था. आज सुबह ही पंजाब पुलिस की टीम उसके घर पर पहुंची थी और छापेमारी कर रही थी.
वह एनआईए की वांटेड लिस्ट में था शामिल
फिलहाल हरदीप निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच कड़वाहट बढ़ गई है, अब पंजाब से भागकर कनाडा में बैठे गैंगस्टर सुखदूल सिंह गिल उर्फ सुक्खा दुनुके की कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. कनाडा के विन्निपेग शहर में अज्ञात लोगों ने दुनुके पर ताबड़तोड़ 10 गोलियां चलाकर उसे मौत के घाट उतार दिया है. आरोपी सुखदूल खालिस्तान आतंकवादी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला का दाहिना हाथ था और एनआईए की वांछित सूची में शामिल था. सुक्खा भी कनाडा में बैठकर भारत में अपने दोस्तों के जरिए जबरन वसूली का काम कर रहा था.
फर्जी पासपोर्ट बनवाकर कनाडा भाग गया था
गैंगस्टर सुखदुल सिंह गिल 2017 में फर्जी पासपोर्ट बनवाकर कनाडा भाग गया था, उसने पुलिस की मिलीभगत से कनाडा का वीजा हासिल किया था. पंजाब पुलिस के दो कर्मियों पर उसकी मदद करने का आरोप भी लगा था, बाद में उन्हें मोगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. गौरतलब है कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर इसी साल कनाडा के सरे में मारा गया था. इस हत्या को लेकर कनाडा के पीएम ने आरोप लगाया कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार का हाथ है, जिसके बाद भारत ने प्रतिक्रिया देते हुए इस आरोप को बकवास बताया था.
लोकसभा में पास होने के बाद राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पेश, आज पूरे दिन होगी चर्चा
Advertisement