इजराइल और हमास के बीच जारी भीषण जंग के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मंगलवार देर रात गाजा पट्टी में अल अहली अरब अस्पताल पर इजरायली सेना की बमबारी में कम से कम 500 लोगों के मारे जाने की खबर है. यह जानकारी गाजा में सत्तारूढ़ हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने दी है.
Advertisement
Advertisement
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक हमास द्वारा संचालित क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि इजरायली हवाई हमले में गाजा सिटी अस्पताल में सैकड़ों लोग मारे गए हैं. गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि कम से कम 500 लोग मारे गए और घायल हुए हैं. इज़रायली सेना ने कहा कि उसके पास कथित बमबारी के बारे में कोई विवरण नहीं है.
इज़राइल ने आरोप से किया इनकार
हमास द्वारा संचालित क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारियों ने दावा किया कि ऐसी आशंका है कि अस्पताल की नष्ट हुई इमारतों के मलबे में अभी भी कई लोग दबे हुए हैं. हालाँकि, इज़राइली रक्षा बल (आईडीएफ) ने उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया है कि उसने हमले को अंजाम दिया है.
बेंजामिन नेतन्याहू ने क्या कहा?
इस घटना के बाद इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि कई स्रोतों से मिली खुफिया जानकारी से संकेत मिलता है कि गाजा के अल अहली अस्पताल पर हुए असफल रॉकेट प्रक्षेपण के लिए इस्लामिक जिहाद जिम्मेदार है. पूरी दुनिया को पता होना चाहिए कि गाजा के बर्बर आतंकवादियों ने ही गाजा के अस्पताल पर हमला किया था, आईडीएफ ने नहीं. जिन लोगों ने हमारे बच्चों की बेरहमी से हत्या की, उन्होंने अपने बच्चों की भी हत्या कर दी.
WHO ने इस हमले की कड़ी आलोचना की है
उधर विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयेसस ने गाजा के अस्पताल पर इजरायली हवाई हमले की कड़ी निंदा की हैं. यह इजराइल का सबसे बड़ा हमला था. उन्होंने कहा कि शुरुआती रिपोर्ट में सैकड़ों लोगों की मौत की बात सामने आ रही है. इसके साथ ही मिस्र, तुर्की समेत कई मुस्लिम देशों ने इस हमले की निंदा की है.
Advertisement