दिल्ली के चर्चित गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में आरोपी हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री गोपाल कांडा को कोर्ट ने बरी कर दिया है. दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को इस मामले में फैसला सुनाते हुए अन्य आरोपी अरुणा चड्ढा को भी बरी कर दिया है. 5 अगस्त 2012 को गोपाल कांडा एयरलाइंस की एयर होस्टेस गीतिका शर्मा ने अपने अशोक विहार स्थित घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. सुसाइड नोट में गीतिका ने इस कदम के लिए कांडा और अपनी कंपनी एमडीएलआर की वरिष्ठ प्रबंधक अरुणा चड्ढा को जिम्मेदार ठहराया था.
Advertisement
Advertisement
गीतिका ने सुसाइड नोट में क्या लिखा?
गीतिका ने अपने दो पेज के सुसाइड नोट में गोपाल कांडा और अरुणा चड्ढा को जिम्मेदार ठहराया था. आत्महत्या करने से पहले गीतिका ने लिखा था कि आज मैं खुद को मार रही हूं क्योंकि मैं अंदर से टूट चुकी हूं. मेरा भरोसा टूट गया है और मुझे धोखा दिया गया है. मेरी मौत के लिए दो लोग गोपाल कांडा और अरुणा चड्ढा जिम्मेदार हैं. दोनों ने मेरा भरोसा तोड़ा और अपने फायदे के लिए मेरा इस्तेमाल किया.’ इन लोगों ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी और अब ये लोग मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.’ इस गलत काम के लिए इन दोनों को सजा मिलनी चाहिए.’
#WATCH दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने एयर होस्टेस गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा को बरी कर दिया है।
गीतिका एक पूर्व एयर होस्टेस थी जो पहले कांडा की MDLR एयरलाइंस में कार्यरत थी। 5 अगस्त 2012 को उत्तर पश्चिम दिल्ली में अपने अशोक विहार… pic.twitter.com/7KQqqIMnXQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 25, 2023
कांडा ने 18 महीने जेल में बिताए
इस मामले में कांडा को 18 महीने जेल में बिताने पड़े थे, मार्च 2014 में उन्हें जमानत दे दी गई थी. गीतिका की आत्महत्या के करीब 6 महीने बाद गतिका की मां ने भी आत्महत्या कर ली थी. उन्होंने भी अपनी मौत के लिए गोपाल कांडा को ही जिम्मेदार ठहराया था.
गोपाल कांडा वर्तमान में विधायक हैं
गोपाल कांडा वर्तमान में अपनी पार्टी हरियाणा लोकहित पार्टी से सिरसा से विधायक हैं. गोपाल कांडा हरियाणा के बड़े नेता और बिजनेसमैन माने जाते हैं. वह भूपिंदर सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में राज्य के गृह मंत्री थे. उनके पास शहरी निकाय, उद्योग और वाणिज्य विभाग भी थे.
मेरे खिलाफ बनाया गया था केस
दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने एयर होस्टेस गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा को बरी कर दिया है. गीतिका एक एयर होस्टेस थी जो पहले कांडा की MDLR एयरलाइंस में कार्यरत थी. 5 अगस्त 2012 को उत्तर पश्चिम दिल्ली में अपने अशोक विहार आवास पर वे मृत पाई गई थी. बरी होने के बाद कांडा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं था, मेरे खिलाफ ये केस बनाया गया था और आज कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है.
रेलवे का ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम हुआ बंद, IRCTC ने बताई ये वजह
Advertisement