आईआरसीटीसी की वेबसाइट को हैक कर रेलवे के तत्काल कोटे से टिकट बुक कर यात्रियों को ऊंचे दामों पर बेचने का गोरखधंधा पकड़ा गया है. रेलवे पुलिस फोर्स ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. दो साल में 30 लाख रुपये का टिकट घोटाला होने की जानकारी सामने आई है. पुलिस को इस घोटाले में और भी लोगों के शामिल होने का संदेह है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ कर रही है.
Advertisement
Advertisement
पुलिस के मुताबिक, आरोपी मोइनुद्दीन चिश्ती उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और नोएडा में रेलवे टिकट बुकिंग की दुकान चलाता था. वह पिछले दो साल से रेलवे की वेबसाइट हैक कर तत्काल कोटा में गड़बड़ी करता था. वह तत्काल कोटा से टिकट बुक कर यात्रियों को ऊंचे दामों पर देता था. ऐसा करके इस आरोपी पर 30 लाख रुपये का घोटाला करने का संदेह है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी ने आईआरसीटीसी वेबसाइट को हैक करने के लिए नेक्सस, सिक्कावीटू और बिगबॉस समेत अवैध सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया था. इस सॉफ्टवेयर की मदद से आरोपी ने कई प्रोफाइल बनाई थीं और उनसे टिकट बुक करता था. इसकी मदद से आरोपी वीआईपी और तत्काल कोटे के टिकट आसानी से बुक कर लेते थे. अन्य ऑनलाइन यूजर्स की तुलना में उसे इस अवैध सॉफ्टवेयर की मदद से तेज एक्सेस मिल जाता था, जिसका फायदा उठाकर वह टिकट बुक करता था और तीन-चार गुना रकम वसूलता था.
रेलवे पुलिस के मुताबिक आईआरसीटीसी का कोई भी एजेंट थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर के जरिए टिकट बुक नहीं कर सकता है. यह रेलवे नियमों के खिलाफ है. रेलवे बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट का ही इस्तेमाल करना होगा. रेलवे टिकट की बुकिंग को दूसरे नाम पर ट्रांसफर करना संभव नहीं है, लेकिन इस आरोपी ने तमाम हथकंडे अपनाकर घोटाला किया है.
सीताराम येचुरी समेत चार CPI-M नेता मणिपुर के लिए रवाना, केंद्र से की सीएम के इस्तीफे की मांग
Advertisement