फिलिस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास ने इजराइल पर शनिवार को हजारों रॉकेट से हमला कर दिया था. जिसके बाद मध्य पूर्व में युद्ध छिड़ गया है. हमास के हमलों पर जहां पश्चिम ने इजराइल का समर्थन किया है, वहीं पश्चिम एशिया के इस्लामिक देश फिलिस्तीन के समर्थन में एक साथ खड़े हो गए हैं. इस बीच इजराइल में हुए इन भीषण हमलों में अब तक करीब 900 लोगों की जान जा चुकी है. इसके अलावा खुलासा हुआ है कि गाजा पट्टी पर इजरायल के जवाबी हमले में 690 लोगों की जान चली गई है. इस स्थिति के बीच हमास ने गाजा पट्टी पर हमले नहीं रुकने पर इजरायली बंधकों को मारने की धमकी दी है. हमास ने 30 से ज्यादा इजराइलियों को बंधक बना रखा है.
Advertisement
Advertisement
इन घटनाओं के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार को ही इजरायल में अमेरिकी जहाजों और युद्धक विमानों की तैनाती का आदेश दिया था, जिससे स्पष्ट संकेत है कि संयुक्त राज्य अमेरिका इजरायल के साथ खड़ा है. अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन के मुताबिक, वे अमेरिकी जहाज यूएसएस गेराल्ड और फोर्ड को पूर्वी भूमध्य सागर में भेज रहे हैं और फायर फाइटर स्क्वाड्रन की संख्या बढ़ा रहे हैं.
#WATCH इज़राइल पर हमास के आतंकी हमलों के बाद जवाबी कार्रवाई में इज़राइल द्वारा गाजा पर बमबारी की गई है।
(वीडियो सोर्स: रॉयटर्स) pic.twitter.com/XIFEDar4dL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 10, 2023
हमास ने इजराइल में जमकर कहर बरपाया
फिलिस्तीन में पनाह ले रहे चरमपंथी संगठन हमास ने शनिवार सुबह से इजराइल पर 5000 रॉकेट दागकर भारी तबाही मचाई थी. हमास के आतंकवादियों ने पैराग्लाइडर, समुद्र, जमीन के रास्ते इजराइल में घुसपैठ की और सभी राहगीरों पर अंधाधुंध गोलीबारी की. फिलहाल हमास आतंकियों द्वारा कई इजराइलियों को बंधक बनाए जाने की खबरें आ रही हैं.
गौरतलब है कि इस वक्त पूरी दुनिया में इजराइल-हमास के बीच जारी युद्ध की चर्चा की जा रही है. इस युद्ध ने पूरी दुनिया को दो हिस्सों में बांट दिया है. ज्यादातर मुस्लिम देश फिलिस्तीन का समर्थन कर रहे हैं. वहीं अमेरिका सहित कुछ देश इजराइल को सपोर्ट कर रहा हैं. इजराइल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष का लंबा इतिहास है.
जम्मू-कश्मीर: शोपिया में सेना का बड़ा ऑपरेशन, 2 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
Advertisement