भारत के शीर्ष वकील और पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे फिर शादी के बंधन में बंध गए हैं. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 68 वर्षीय साल्वे ने हाल ही में लंदन में एक भव्य विवाह समारोह में ट्रिना के साथ शादी के बंधन में बंध गए. इस अवसर पर नीता अंबानी, ललित मोदी, उज्ज्वला राउत और अन्य उपस्थित थे. इस शादी समारोह के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई है.
Advertisement
Advertisement
जून 2020 में पहली पत्नी से अलग हो गए थे
वकील साल्वे की पहली शादी मीनाक्षी से हुई थी, वह उनकी पहली पत्नी थीं. दोनों की शादी को 38 साल हो गए थे, लेकिन जून 2020 में उन्होंने अलग होने का फैसला किया था. मीनाक्षी और साल्वे की साक्षी और सानिया नाम की दो बेटियां भी हैं. अपनी पहली पत्नी से अलग होने के बाद साल्वे ने साल 2020 में ब्रिटिश एक्ट्रेस कैरोलिन ब्रौसार्ड से शादी की थी. इस दूसरी शादी के तीन साल बाद हरीश साल्वे ने अब तीसरी शादी कर ली है.
कुलभूषण जाधव समेत कई हाई प्रोफाइल केस लड़ चुके हैं
सुप्रीम कोर्ट के वकील हरीश साल्वे कई हाई प्रोफाइल मामलों का हिस्सा रहे हैं, जिनमें कुलभूषण जाधव, जिन्हें पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी, बॉलीवुड स्टार सलमान खान के हिट एंड रन और ड्रिंक एंड ड्राइव मामले की पैरवी कर चुके हैं. उनके प्रमुख ग्राहकों में टाटा समूह, मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी जैसे बड़े समूह शामिल हैं. यहां बता दें कि कुलभूषण जाधव के मामले में उन्होंने अपनी कानूनी फीस के तौर पर सिर्फ एक रुपया लिया था, जिससे उनकी काफी सराहना भी हुई थी.
साल्वे नवंबर 1999 से नवंबर 2002 तक भारत के सॉलिसिटर जनरल भी रह चुके हैं. उन्हें जनवरी में वेल्स और इंग्लैंड की अदालतों के लिए क्विन का सलाहकार भी नियुक्त किया गया था. साल्वे ने नागपुर यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई की है. भारत के सॉलिसिटर जनरल के रूप में नियुक्त होने से पहले वह 1992 में दिल्ली उच्च न्यायालय में एक वरिष्ठ वकील के रूप में प्रैक्टिस कर रहे थे.
अनुराग ठाकुर का उदयनिधि पर पलटवार, कहा- सनातन को कुचलने की हसरत वाले कितने ही खाक हो गए
Advertisement