गुजरात समेत देश के कुछ राज्यों में भले ही बारिश की तीव्रता धीमी हो गई है, लेकिन उत्तराखंड, हिमाचल जैसे राज्यों में मेघराजा का दौर यथावत बना हुआ है. केदारनाथ में आसमान से बरसी आफत के बाद 13 लोग लापता हो गए है. केदारनाथ यात्रा का मुख्य शिविर गौरीकुंड मूसलाधार बारिश के बाद हुए भूस्खलन से तबाह हो गया.
Advertisement
Advertisement
भूस्खलन से कई दुकानें नष्ट हो गईं और 13 लोग लापता हो गए. एनडीआरएफ ने उनकी तलाश शुरू कर दी है. उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बीती रात गौरीकुंड चौकी पुल के पास भारी बारिश के बाद भूस्खलन से 3 दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. जिला प्रशासन की टीम, आपदा प्रबंधन टीम, पुलिस टीम, SDRF, NDRF समेत अन्य टीमें मौके पर मौजूद हैं. आपदा प्रबंधन पदाधिकारी दलीप सिंह रजवार के मुताबिक हमें जानकारी मिली कि चट्टानें गिरने और भारी बारिश के कारण 3 दुकानें क्षतिग्रस्त हुई हैं. तलाशी अभियान शुरू किया गया. बताया गया कि वहां करीब 10-12 लोग थे लेकिन अब तक उनका पता नहीं चल सका है.
मौसम विभाग की ओर से देहरादून, हरिद्वार, पौडी, नैनीताल, चंपावत, चमोली, बागेश्वरधाम में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. उधर, हिमाचल में भी भारी बारिश के दौर जारी है. कालका-शिमला समेत 330 रूटों पर परिवहन बंद हो गया है. मानसून के 41 दिनों में राज्य में 200 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 31 लोग लापता हो गए हैं. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि राज्य में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. भारी बारिश की वजह से कुछ हिस्सों में बाढ़ आ गई है और भूस्खलन के कारण 330 सड़कें बंद हो गई हैं.
पीएम मोदी से मिलने पहुंचे हिमाचल सीएम
हिमाचल प्रदेश में जारी भारी बारिश के बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पीएम मोदी से मुलाकात करने पहुंचे हैं, उन्होंने कहा कि मैं हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के संबंध में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करूंगा. हम अपनी बात प्रधानमंत्री के सामने रखेंगे.
हिमाचल प्रदेश के PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य में 330 सड़कें बंद हैं. कालका-शिमला सहित NHAI की दो मुख्य चार-लेन सड़कें भी बंद हैं. मैंने NHAI अधिकारियों से बात की है, मैं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद देता हूं क्योंकि उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान राज्य को 400 करोड़ रुपए देने की घोषणा की थी.
Advertisement