राजधानी में दो दिनों से यमुना नदी का जलस्तर लगातार गिर रहा है. लेकिन सोमवार को यमुना का जलस्तर फिर बढ़ गया. सोमवार की सुबह छह बजे तक जलस्तर घटने के बाद दिन भर बढ़ता गया. बढ़े हुए जलस्तर से दिल्लीवासी एक बार फिर सहम गए हैं. हालांकि, मंगलवार की सुबह जलस्तर में थोड़ी कमी आयी है. वहीं मौसम विभाग ने आज दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की संभावना जताई है.
Advertisement
Advertisement
वजीराबाद जल उपचार संयंत्र पूरी क्षमता से काम कर रहा है: केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि वजीराबाद जल उपचार संयंत्र ने पूरी क्षमता से काम करना शुरू कर दिया है. अब सभी जल उपचार संयंत्र अपनी पूरी क्षमता से काम कर रहे हैं. केजरीवाल ने डीजेबी को उसकी कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद दिया है.
सड़कों पर आवाजाही जारी है
राजधानी दिल्ली के बाढ़ प्रभावित इलाकों से पानी हटने के बाद सोमवार शाम से सभी सड़कें यातायात के लिए खोल दी गई हैं. सलीमगढ़ ब्रिज, भैरो मार्ग रेलवे ब्रिज और आईटीओ पर भी आवाजाही शुरू हो गई है. यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से आईटीओ जलमग्न हो गया था. इसके अलावा कश्मीरी गेट इलाके में घुसा बाढ़ का पानी हटा दिया गया है. इसके अलावा यात्रियों के लिए अंतरराज्यीय बस सेवा फिर से शुरू कर दी गई है. इस बस सेवा के शुरू होने से दिल्ली से दूसरे राज्यों के शहरों में जाने वाले यात्रियों को राहत मिली है.
राजधानी दिल्ली को साजिश के तहत डुबोया गया-सौरभ भारद्वाज
गौरतलब है कि दिल्ली में आई बाढ़ को लेकर सियासत तेज हो गई थी, आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दिल्ली को एक साजिश के तहत डुबोने का हरियाणा सरकार पर आरोप लगाया था. सौरभ भारद्वाज ने दावा किया था कि हथिनीकुंड बैराज से 3 कैनाल निकलते हैं, लेकिन षड्यंत्र के तहत 9-13 जुलाई तक वेस्टर्न कैनाल में पानी नहीं छोड़ा गया. BJP वाले कुतर्क दे रहे हैं लेकिन पिछले साल अगस्त में इस बार से कहीं ज्यादा 4 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था, लेकिन दिल्ली में बाढ़ की स्थिति नहीं बनी थी. BJP के कम पढ़े लिखे लोग कह रहे हैं रेग्यूलेटर का काम थोड़ी होता है पानी बांटना, अरे तो फिर रेग्यूलेटर होता क्यों है? यही तो काम है उसका, पानी रेग्यूलेट करना. हथिनी कुंड के लौक बुक में साफ़ है, कि जब दिल्ली की तरफ़ पानी छोड़ा गया, इस्ट-वेस्ट कैनाल खाली रखे गए.
विपक्षी एकता के खिलाफ NDA का शक्ति प्रदर्शन आज, बीजेपी अध्यक्ष ने बताई बैठक की अहमियत
Advertisement