हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश के बीच बादल फटने, भूस्खलन और सड़क अवरुद्ध होने की विभिन्न घटनाओं में 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. इस बीच घायल नागरिकों और वाहनों को मलबे से निकालने का अभियान युद्ध की तरह जारी है. उधर भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले दो दिनों तक हिमाचल प्रदेश और अगले 4-5 दिनों तक उत्तराखंड और पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश जारी रहने की संभावना जताई है.
Advertisement
Advertisement
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के इंदौरा में बाढ़ पीड़ितों को बचाने और राहत पहुंचाने के लिए अभियान फिर से शुरू किया गया है. प्रभावित लोगों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.
#WATCH शिमला: 14 अगस्त को समर हिल इलाके में भारी भूस्खलन हुआ। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, स्थानीय पुलिस और होम गार्ड द्वारा बचाव अभियान जारी है।
एसडीएम शिमला (शहरी) भानु गुप्ता ने कहा, “12 शव बरामद कर लिए गए हैं।” pic.twitter.com/MzFbK3ZUY6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 16, 2023
शिमला में 14 अगस्त को समर हिल इलाके में भारी भूस्खलन हुआ था. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, स्थानीय पुलिस और होम गार्ड द्वारा बचाव अभियान जारी है. एसडीएम शिमला (शहरी) भानु गुप्ता के मुताबिक स्थानीय लोगों के मुताबिक हमने पुष्टि की है कि 21 शव हो सकते हैं जिनमें से हमने पिछले दो दिनों में 12 शव बरामद किए हैं. खोज अभियान जारी है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, स्थानीय पुलिस और होम गार्ड अभियान में लगे हुए हैं. अगर हमें कुछ लोगों के जीवित होने की कोई सकारात्मक खबर मिलती है, तो हम उन्हें ठीक से बचा लेंगे.
रेस्क्यू अभियान में लगे एनडीआरएफ के अधिकारी बीएस राजपूत ने कहा कि मिली जानकारी के मुताबिक यहां पर कुल 21 पीड़ित हो सकते हैं. कल तक हमें 12 शव बरामद हुए थे. आज हमें एक और शव मिला, इस तरह 13 शव बरामद हो चुके हैं. हम भारी मशीनरी के अलावा विशेष उपकरणों का उपयोग कर रहे हैं. हम पुष्टि नहीं कर सकते कि खोज कब ख़त्म होगी क्योंकि निचले क्षेत्र में शव कम से कम 2 किमी तक फैले हुए हैं और हम वहां मशीनों का उपयोग नहीं कर सकते हैं इसलिए बचाव मैन्युअल रूप से करना होगा.
हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं कांगड़ा जा रहा हूं और वहां से 650 लोगों को निकाला गया. कांगड़ा में अभी भी करीब 100 लोग फंसे हुए हैं, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. शिमला में एक और शव बरामद हुआ है. राज्य को करीब 10 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. हमें राज्य के बुनियादी ढांचे के पुनर्विकास में लगभग 1 साल लगेंगे.
‘अजित इतने बड़े नहीं हैं कि शरद पवार को ऑफर दे सकें’, मोदी कैबिनेट में ऑफर पर राउत का पलटवार
Advertisement