हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने कहर बरपाया है. राज्य में पिछले 36 घंटों से लगातार बारिश हो रही है. भारी बारिश जनहानि का बड़ा कारण बन गई है. करीब चार स्थानों पर बादल फटने की जानकारी सामने आ रही है, इसके अलावा कई जगहों पर भूस्खलन हुआ. इसी बीच कुल्लू से एक खौफनाक मंजर सामने आया है. जहां देखते ही देखते तीन इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढह गईं.
Advertisement
Advertisement
ताश के पत्तों की तरह ढह गई इमारत
लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से कुल्लू में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. शिमला के कृष्णा नगर की तरह ही एक इमारत गिरने का खौफनाक वीडियो सामने आया है. वीडियो में गुरुवार सुबह कुल्लू के आनी उपमंडल में एक बस स्टैंड के पास तीन इमारतों को ताश के पत्तों की तरह ढहते हुए देखा जा सकता है. देखते ही देखते इमारतें जमींदोज हो गईं और करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ, इनमें से दो भवनों में एसबीआई और कांगड़ा सेंट्रल गवर्नमेंट बैंक की शाखाएं भी चल रही थीं. एक सप्ताह पहले इमारतों में दरारें दिखने पर दोनों शाखाओं को खाली कराकर दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया था.
#WATCH हिमाचल प्रदेश: कुल्लू जिले के अन्नी शहर में भूस्खलन के कारण कई इमारतें ढह गईं।
(वीडियो की पुष्टि पुलिस ने की ) pic.twitter.com/SvLfGPHNpT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2023
आंखों के सामने करोड़ों रुपये की संपत्ति का नुकसान
बिल्डिंग में दरार पड़ने की वजह से किरायेदारों और दुकानदारों से बिल्डिंग खाली करा ली गई थी. जिसकी वजह से एक बड़ी आपदा टल गई. गुरुवार की सुबह आंखों के सामने एक के बाद एक मकान गिरने लगे और करोड़ों रुपये की संपत्ति पानी की तेज धारा में बहती हुई नजर आई. हिमाचल के सीएम पहले ही दावा कर चुके हैं कि इस आपदा से निपटने के लिए राज्य सरकार को अगले एक साल काम करना पड़ेगा. राज्य में भारी बारिश ने जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है.
किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
इस घटना को लेकर प्रशासनिक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जानकारी दी कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. दो मकान पहले ही खाली करा लिए गए थे, जबकि एक मकान आज सुबह खाली कराया गया था. जिसकी वजह से बड़ी दुर्घटना टल गई है.
हमने धरती पर संकल्प किया और चांद पर उसे साकार किया, अब भारत चंद्रमा पर है: PM मोदी
Advertisement