मणिपुर में दो महिलाओं से सामूहिक दुष्कर्म के बाद उन्हें नग्न कर घुमाने के मामले के मुख्य आरोपी में से एक के घर में गुस्साई भीड़ ने आग लगा दी है. घटना चेकमाई इलाके में हुई. अचानक भीड़ ने आरोपी के घर में आग लगा दी. मुख्य आरोपी का नाम हुइरेम हेरोदास मैतेई है.
Advertisement
Advertisement
पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को किया था गिरफ्तार
मणिपुर की महिलाओं को नग्न घुमाने और यौन उत्पीड़न का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे देश में आक्रोश फैल गया था. इस मामले के मुख्य आरोपी हुइरेम हेरोदास मैतेई को पुलिस ने गुरुवार को थौबल जिले से गिरफ्तार कर लिया था.
कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है
हुइरेम हेरोदास मैतेई 32 साल का है, पुलिस ने उसकी पहचान वायरल वीडियो से की थी, जिसमें वह हरे रंग की टी-शर्ट पहने नजर आ रहा था. मणिपुर पुलिस के मुताबिक, हेरोदास इस मामले में मुख्य आरोपी है. इस वायरल वीडियो के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की 12 टीमें गठित की गई थी. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं. अब तक कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
CJI का सख्त रुख
मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न कर घुमाने का जो वीडियो सामने आया है वो वास्तव में परेशान करने वाला है. मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने सरकार से कार्रवाई करने को कहा है. इसके अलावा चीफ जस्टिस ने कहा कि ऐसी घटनाएं बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं हैं. सीजेआई ने कहा कि यह संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है, अगर सरकार कार्रवाई नहीं करती है तो हम इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे.
पीएम मोदी ने कहा, मेरा दिल दर्द से भर गया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मणिपुर की जो घटना सामने आई है वो किसी भी सभ्य समाज के लिए ये शर्मसार करने वाली घटना है. गुनाह करने वाले कितने और कौन हैं, वो अपनी जगह पर हैं पर बेइज्जती पूरे देश की हो रही है. मैं सभी मुख्यमंत्रियों से आग्रह करता हूं कि वो अपने राज्यों में कानून व्यवस्थाओं को और मजबूत करें. खासतौर पर हमारी मातओं-बहनों की रक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाए. मणिपुर में जो घटना सामने आई है वह किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मनाक है. 140 करोड़ देशवासियों का सिर शर्म से झुक गया है.
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली अध्यादेश मामला संविधान पीठ को सौंपा, पांच जजों की बेंच करेगी सुनवाई
Advertisement