दिल्ली: आज से नवंबर का महीना शुरू हो गया है और दिवाली के पहले यानी करवा चौथ के त्योहार पर एलपीजी सिलेंडर पर महंगाई बम फूटा है. दरअसल, पेट्रोलियम कंपनियों ने एक बार फिर कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में भारी बढ़ोतरी की है. 1 नवंबर 2023 से 19 किलो वाला एलपीजी गैस सिलेंडर 100 रुपये महंगा हो गया है. हालांकि, 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
Advertisement
Advertisement
अब एक सिलेंडर की कीमत इतनी
रिपोर्ट के मुताबिक, आज से राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1,833 रुपये में मिलेगा, जो पहले 1,731 रुपये में मिलता था. अन्य महानगरों की बात करें तो मुंबई में इसकी कीमत पहले के 1684 रुपये से बढ़कर 1785.50 रुपये हो गई है. वहीं कोलकाता में यह 1839.50 रुपये की जगह 1943.00 रुपये में बेचा जाएगा जबकि चेन्नई में इसकी कीमत अब तक 1898 रुपये से बढ़कर 1999.50 रुपये हो गई है.
एक महीने में इतनी बढ़ी कीमत
एक तरफ सरकार ने पिछले महीने 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर पर राहत दी, वहीं दूसरी तरफ पेट्रोलियम कंपनियों ने एक महीने में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 300 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी कर महंगाई बम फोड़ दिया है. 1 अक्टूबर को कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में लगभग 209 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी और एक महीने बाद 1 नवंबर को इसमें और बढ़ोतरी की गई है. कोलकाता में सिलेंडर की कीमत में सबसे ज्यादा 103.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
घरेलू गैस सिलेंडर पर राहत जारी है
त्योहारी सीजन में दिवाली से पहले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी वृद्धि की गई है, लेकिन दूसरी ओर 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जो एक राहत की बात है. इससे पहले अगस्त महीने में रक्षाबंधन के त्योहार से पहले केंद्र सरकार ने इसकी कीमत में 200 रुपये की कटौती कर बड़ा तोहफा दिया था.
14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत कितनी है?
30 अगस्त को नरेंद्र मोदी सरकार ने आम जनता के लिए घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 200 रुपये कम कर दी थी, जबकि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए सब्सिडी 200 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये कर दी गई थी. आपको बता दें कि इसके बाद भी इन लाभार्थियों को 100 रुपये का अतिरिक्त लाभ दिया गया था. फिलहाल आम उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये में उपलब्ध है.
‘हत्यारों को जिंदा नहीं छोड़ेंगे…’, रूस में इजरायलियों पर हमले के बाद एयरपोर्ट बंद
Advertisement