दिल्ली: आईआईटी बॉम्बे को दुनिया के शीर्ष 150 विश्वविद्यालयों में शामिल किया गया है. क्वैक्वेरेली साइमंड्स द्वारा आज जारी क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 के 20वें संस्करण में आईआईटी बॉम्बे को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों की सूची में 149वां स्थान दिया गया है, जो वैश्विक स्तर पर विश्वविद्यालयों की वार्षिक रैंकिंग है.
Advertisement
Advertisement
आईआईटी बॉम्बे 23 पायदान आगे निकला
यह पहली बार है कि आईआईटी बॉम्बे ने इस रैंकिंग में शीर्ष 150 संस्थानों की सूची में जगह बनाई है और इस वर्ष यह सर्वश्रेष्ठ रैंक वाला भारतीय संस्थान है. पिछले साल जारी वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में आईआईटी बॉम्बे को 172वां स्थान मिला था. वहीं, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु 2016 में 147वें स्थान पर था. क्वाक्वेरेली साइमंड्स द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार आईआईटी बॉम्बे ने विभिन्न मापदंडों के आधार पर 100 में से 51.7 अंक हासिल किए हैं. इसके कारण संस्थान को शीर्ष 150 संस्थानों में स्थान दिया गया है और पिछले वर्ष की तुलना में 23 स्थान ऊपर आया है.
45 भारतीय संस्थानों ने भाग लिया
आज क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग जारी करते हुए इसके संस्थापक और सीईओ नुंजियो क्वाक्वेरेली ने आईआईटी बॉम्बे को अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस साल 2900 संस्थानों को रैंकिंग दी गई. इस रैंकिंग में 45 भारतीय संस्थानों ने हिस्सा लिया था. आईआईटी बॉम्बे को छोड़कर क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भाग लेने वाले भारतीय संस्थानों की रैंकिंग इस प्रकार है.
अन्य भारतीय संस्थानों का स्थान
आईआईटी बॉम्बे – 149वां स्थान
आईआईटी दिल्ली – 197वां स्थान
आईआईएससी बैंगलोर – 225वां स्थान
आईआईटी खड़गपुर – 271वां स्थान
आईआईटी कानपुर – 278वां स्थान
आईआईटी मद्रास – 285वां स्थान
आईआईटी गुवाहाटी – 364वां स्थान
आईआईटी रूड़की – 369वां स्थान
दिल्ली यूनिवर्सिटी- 407वां स्थान
अन्ना यूनिवर्सिटी- 427वां स्थान
आईआईटी मद्रास – 285वां स्थान
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी- 780वां स्थान
केंद्रीय मंत्री ने जताई खुशी
भारतीय संस्थानों की वैश्विक जगह मिलने पर केंद्रीय कौशल विकास राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि मैं खुश हूं कि इस साल QS विश्व विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में भारत के 45 विश्वविद्यालयों ने इस रैंक में स्थान पाया है. पिछले साल यह संख्या 41 थी. पिछले 9 सालों में QS विश्व विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में भारत के विश्वविद्यालयों की 275% की बढ़ोतरी हुई है. इसका यह भी मतलब है कि अब भारतीय छात्रों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा पाने के लिए बाहर के देशों में नहीं जाना पड़ेगा.
मध्य प्रदेश के दतिया में भीषण हादसा, अनियंत्रित ट्रक नदी में गिरा, 10 लोगों की मौत
Advertisement