पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की घर वापसी हो गई है और वह एक बार फिर से चुनावी मैदान में उतरने की तैयारियों में जुट गए हैं. लेकिन इस बीच जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने उनको बड़ी चुनौती दी है.
Advertisement
Advertisement
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान ने उन्हें चुनौती देते हुए कहा कि नवाज शरीफ अगले चुनाव में अपनी इच्छानुसार किसी भी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं और मैं भी उनके खिलाफ उसी सीट से चुनाव लड़ूंगा.
गोपनीय दस्तावेज लीक करने के आरोप में जेल में बंद इमरान खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर नवाज शरीफ को चुनौती दी है. यह वीडियो उन्होंने अपनी गिरफ्तारी से पहले बनाया था.
जिसमें इमरान खान यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि नवाज शरीफ किस सीट से चुनाव लड़ेंगे. मैं उनके खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं. मैं चुनाव के दौरान प्रचार नहीं करूंगा और फिर भी चुनाव जीतूंगा. इस चुनाव से उनको एहसास हो जाएगा कि देश बदल चुका है. सेना के बल पर चुनाव जीतने का दिन अब पाकिस्तान से चला गया है.
पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज पार्टी के अध्यक्ष नवाज शरीफ चार साल बाद 21 अक्टूबर को पाकिस्तान लौट आए हैं. जिस पर इमरान खान ने कहा कि नवाज शरीफ मेरे जेल जाने और मेरी पार्टी को बर्बाद करने का इंतजार कर रहे थे. नवाज शरीफ के खिलाफ भ्रष्टाचार के सभी मामले बंद कर दिए गए हैं.
पाकिस्तान चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि पाकिस्तान में जनवरी 2024 में चुनाव होंगे. लेकिन अभी तक तारीखों की घोषणा नहीं की गई है. आगामी आम चुनाव में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई), पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के मुख्य दावेदारों के बीच कड़ी टक्कर की संभावना है. चुनाव के नतीजे पाकिस्तान के भविष्य पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालेंगे.
इजराइल की ओर से गाजा पट्टी पर हवाई हमला जारी, बीते 24 घंटों में 756 लोगों की मौत
Advertisement