दिल्ली: पिछले एक हफ्ते से दिल्ली समेत उत्तर भारत में भारी बारिश हो रही है जिसके कारण राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया है. इस साल दिल्ली में बारिश ने 41 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जबकि ऊपरी इलाकों में भारी बारिश ने दिल्लीवासियों की परेशानी बढ़ा दी है. हालांकि दिल्ली में अब बारिश रुक गई है, लेकिन यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे दिल्लीवासियों की परेशानी बढ़ गई है और राजधानी में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.
Advertisement
Advertisement
यमुना का जलस्तर 207.37 मीटर पर पहुंचा
आईटीओ का छठ घाट पूरी तरह जलमग्न हो गया है. आईटीओ ब्रिज पर पानी का तेज बहाव देखा जा रहा है. जलस्तर बढ़ने के कारण पुराने लोहे के पुल को बंद कर दिया गया है. इसके ऊपरी हिस्से से न तो ट्रेनें गुजर रही हैं और न ही निचले हिस्से से गाड़ियां गुजर सकती हैं. इसके अलावा ट्रेनों के रूट भी बदल दिए गए हैं. हरियाणा के हथिनीकुंड से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण कल यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर पहुंच गया था. आज भी यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. आज सुबह 10 बजे तक नदी का जलस्तर 207.37 मीटर हो गया था.
#WATCH दिल्ली: दिल्ली के मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने यमुना नदी के जलस्तर का निरीक्षण किया। pic.twitter.com/WP5wpGby8a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 12, 2023
दिल्ली के चिल्ला से लेकर एनएच-24 तक और डीएनडी से लेकर निजामुद्दीन फ्लाईओवर तक और यमुना बैंक से लेकर आईटीओ ब्रिज तक राहत शिविर शुरू कर दिए गए हैं. यहां खाने-पीने की व्यवस्था की गई है. स्थानीय सहायता समूहों द्वारा चिकित्सा शिविर भी लगाए गए हैं. नोएडा-दिल्ली लिंक रोड पर 1 हजार से ज्यादा राहत शिविर तैयार किए गए हैं.
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज के मुताबिक अधिकारी चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं और यमुना में पानी के बहाव को रोकने के लिए कृत्रिम अवरोधों का निर्माण कर रहे हैं. CWC के अनुसार आज रात 10 बजे से 12 बजे के बीच यमुना का पानी फिर से बढ़ने की संभावना है. टीम ने पानी के प्रवाह को नियंत्रित करने के लिए कई पंप लगाए हैं. निकासी प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
पश्चिम बंगाल में TMC का दबदबा बरकरार, 34 हजार से ज्यादा सीटों पर जीत, दूसरे स्थान पर BJP
Advertisement