तीन साल से अधिक समय से वैश्विक स्तर पर कोरोना महामारी का खतरा लगातार बना हुआ है. यूके-यूएस समेत कई देशों पर नए वेरिएंट का खतरा मंडरा रहा है. इन वेरिएंट में उच्च संचरण दर होती है, और अतिरिक्त उत्परिवर्तन के कारण, जिन लोगों ने टीका प्राप्त किया है या जिनके शरीर में पिछले संक्रमण के बाद प्रतिरक्षा विकसित हुई है, उन्हें भी संक्रमण का खतरा है. इस बीच स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को एक नई महामारी को लेकर आगाह किया है.
Advertisement
Advertisement
दुनिया अभी कोरोना के चंगुल से निकली भी नहीं है कि एक और नई बीमारी ने दस्तक दे दी है. यह बीमारी बहुत खतरनाक है. दावा किया जा रहा है कि इससे करीब 5 करोड़ लोगों की मौत हो सकती है. माना जा रहा है कि यह बीमारी कोरोना से भी ज्यादा घातक साबित हो सकती है. इस नई महामारी को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ‘डिजीज एक्स’ नाम दिया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर के स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि कोविड-19 के बाद एक और नई महामारी का खतरा हो सकता है. इसलिए सभी लोगों को इससने सावधान रहने की जरूरत है. इतना ही नहीं, स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने यह भी चेतावनी दी है कि इस नई महामारी के कारण 50 मिलियन (पांच करोड़) से अधिक लोग प्रभावित हो सकते हैं. यह निश्चित रूप से एक बड़ा स्वास्थ्य खतरा हो सकता है. यह महामारी दुनिया में पहले से मौजूद वायरस से फैलने की आशंका है.
कोरोना से 7 गुना ज्यादा खतरनाक महामारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह महामारी कोविड-19 से सात गुना ज्यादा गंभीर और घातक हो सकती है. जिससे भविष्य में स्वास्थ्य विभाग पर भारी दबाव पड़ने का खतरा है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि यह महामारी निश्चित रूप से वैश्विक स्तर पर बड़ी आबादी को प्रभावित कर सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, विशेषज्ञों का मानना है कि कोविड-19 सिर्फ शुरुआत हो सकती है. ये बीमारी उससे भी ज्यादा खतरनाक मानी जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह महामारी कोविड-19 से सात गुना ज्यादा गंभीर और घातक हो सकती है.
Disease X क्या है?
नई महामारी के लिए मुख्य खतरा मानी जा रही ‘डिजीज एक्स’ दरअसल कोई बीमारी नहीं बल्कि एक शब्द है. डब्ल्यूएचओ के स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा कि ‘डिजीज एक्स’ शब्द का इस्तेमाल मानव संक्रमण से विकसित होने वाली बीमारी के लिए किया जाता है. हालांकि, चिकित्सा अनुसंधान इस बारे में स्पष्ट नहीं है कि अगली बीमारी का कारण क्या होगा. WHO ने 2018 में पहली बार इस शब्द का इस्तेमाल किया था.
NIA-IB-RAW और ATS की बड़ी बैठक, देश से खालिस्तानी आतंकी और गैंगस्टरों के सफाए की रणनीति
Advertisement