कनाडा और भारत के बीच कड़वाहट बढ़ती जा रही है. कनाडा के हमले के बाद अब भारत ने पलटवार किया है. भारत सरकार ने कनाडा के वरिष्ठ राजनयिक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. आज सुबह ही भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरून मैके को विदेश मंत्रालय ने तलब किया था, उसके बाद भारत ने कनाडाई राजनयिक को 5 दिनों के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया है. कनाडा के राजनयिक पर भारत की आंतरिक राजनीति में दखल देने का आरोप लगा है. यह भी कहा जा रहा है कि राजनयिक भी भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल थे.
Advertisement
Advertisement
5 दिन के अंदर भारत छोड़ने का आदेश
दरअसल, भारत ने कनाडा के उच्चायुक्त को तलब किया था. इसके बाद भारत ने कनाडा के वरिष्ठ राजनयिक को निष्कासित कर दिया और कनाडाई उच्चायुक्त को फैसले के बारे में सूचित किया. बताया जा रहा है कि संबंधित राजनयिक को अगले 5 दिनों के भीतर भारत छोड़ने को कहा गया है.
विदेश मंत्रालय के मुताबिक भारत में कनाडा के उच्चायुक्त को आज तलब किया गया और भारत में स्थित एक वरिष्ठ कनाडा के राजनयिक को निष्कासित करने के भारत सरकार के फैसले के बारे में सूचित किया गया. संबंधित राजनयिक को अगले पांच दिनों के भीतर भारत छोड़ने को कहा गया है. यह निर्णय हमारे आंतरिक मामलों में कनाडा के राजनयिकों के हस्तक्षेप और भारत विरोधी गतिविधियों में उनकी भागीदारी पर भारत सरकार की बढ़ती चिंता को दर्शाता है.
निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट का हाथ: ट्रूडो
आपको बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत सरकार पर आरोप लगाया था कि खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट शामिल थे. निज्जर की हत्या की जांच के बीच कनाडाई सरकार ने भारतीय राजनयिक पवन कुमार राय को निष्कासित कर दिया था. इसी साल 18 जून को ब्रिटेन में एक गुरुद्वारे के सामने बाइक सवार हमलावरों ने निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
कनाडाई नागरिक की हत्या में विदेशी सरकार की भूमिका अस्वीकार्य: ट्रूडो
पीएम ट्रूडो ने कनाडाई संसद के हाउस ऑफ कॉमन्स में कहा कि निज्जर की हत्या के बाद हमारी जांच एजेंसी सक्रिय रूप से भारतीय एजेंटों की भूमिका की जांच कर रही है. कनाडाई नागरिक की हत्या में विदेशी सरकार की भूमिका अस्वीकार्य है और हमारी संप्रभुता का उल्लंघन है. ट्रूडो के इस बयान पर विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि भारत कनाडा के आरोपों को खारिज करता है. हमने उनकी संसद में कनाडा के प्रधानमंत्री के बयान को देखा है और उनके विदेश मंत्री के बयान को भी खारिज किया है. कनाडा में हिंसा के किसी भी कृत्य में भारत सरकार की भागीदारी के आरोप बेतुके और प्रेरित हैं… बयान में कहा गया है कि, ”हम कानून के शासन के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता वाली एक लोकतांत्रिक राजनीति हैं.
मनचलों को CM योगी ने दी धमकी, कहा- बहन-बेटियों के साथ छेड़खानी करने वाले यमराज के पास पहुंच जाएंगे
Advertisement