नई दिल्ली: हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा और भारत के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. दोनों देशों ने एक दूसरे के राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है. वहीं खालिस्तान समर्थक संगठन सिख्स फॉर जस्टिस ने भारतीय मूल के हिंदुओं से तुरंत कनाडा छोड़ने की धमकी दी है. इस बीच, भारत ने एक एडवाइजरी जारी कर कनाडा में रहने वाले भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने को कहा है. विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी में भारतीय नागरिकों और छात्रों से Madad.gov.in के जरिए भारतीय उच्चायोग में अपनी जानकारी दर्ज कराने को कहा गया है. इसके अलावा कनाडा ने भी अपने नागरिकों के लिए कुछ इसी तरह की एडवाइजरी जारी की है.
Advertisement
Advertisement
एडवाइजरी में क्या कहा गया?
विदेश मंत्रालय द्वारा जारी की गई एजवाइजरी में कहा गया है कि कनाडा में बढ़ती भारत विरोधी गतिविधियों और राजनीति से प्रेरित घृणा अपराधों को देखते हुए, वहां रहने वाले और यात्रा करने की योजना बना रहे भारतीय नागरिकों से अत्यधिक सावधानी बरतने का अनुरोध किया जाता है. एडवाइजरी में आगे कहा गया है कि हालिया धमकियों ने भारतीय राजनयिकों और भारतीय समुदाय के सदस्यों को निशाना बनाया है.
भारतीय नागरिक MADAD पोर्टल पर खुद का पंजीकृण कराएं- मंत्रालय
विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों और छात्रों से MADAD पोर्टल या वेबसाइट पर अपनी जानकारी दर्ज कराने को कहा है. भारतीय नागरिकों से कनाडा के उन क्षेत्रों और संभावित स्थलों की यात्रा करने से बचने की भी अपील की गई है जहां हाल ही में हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं. मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय उच्चायोग और महावाणिज्य दूतावास के अधिकारी कनाडा में भारतीय समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कनाडाई अधिकारियों के संपर्क में रहेंगे.
मंत्रालय ने कहा कि भारतीय नागरिक ओटावा, टोरंटो में भारतीय दूतावास या वैंकूवर में भारत के महावाणिज्य दूतावास की वेबसाइट पर भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं. मंत्रालय ने कहा है कि इस पंजीकरण से भारतीय दूतावासों को किसी भी आपातकालीन या अप्रिय घटना की स्थिति में भारतीय नागरिकों से संपर्क करने और सहायता करने में मदद मिलेगी. आपको बता दें कि इससे पहले मंगलवार को कनाडा ने भी एक एडवाइजरी जारी की थी.
ICC वनडे रैंकिंग: सिराज बने दुनिया के नंबर वन गेंदबाज, विराट की रैंकिंग में भी सुधार
Advertisement