भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी शाहिद लतीफ की पाकिस्तान में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. शाहिद पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड था. मिल रही जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के सियालकोट में अज्ञात हमलावरों ने उस पर लगातार गोलियां चलाकर उसको मौत के घाट उतार दिया. राष्ट्रीय जांच एजेंसी शाहिद की तलाश कर रही थी.
Advertisement
Advertisement
एनआईए ने दर्ज किया था मामला
एनआईए ने मोस्ट वांटेड आतंकी शाहिद लतीफ के खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया था, वह पहले से ही भारत सरकार की मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की सूची में था. इससे पहले भी पाकिस्तान में कई आतंकियों की हत्या की जा चुकी है. इसमें नया नाम शाहिद लतीफा का जुड़ गया है.
इससे पहले 20 फरवरी को बशीर अहमद पीर उर्फ इम्तियाज की हत्या कर दी गई थी
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के रहने वाले बशीर अहमद पीर उर्फ इम्तियाज आलम की पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वह हिज्बुल मुजाहिदीन का लॉन्चिंग कमांडर भी रह चुका था. रावलपिंडी में उस पर गोलियों की बौछार की गयी थी. उसे पिछले साल ही भारत सरकार ने आतंकवादी घोषित किया था.
इजाज अहमद अहंगर की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई
उसके बाद आतंकी इजाज अहमद अहंगर की 22 फरवरी 2023 को अफगानिस्तान के काबुल में हत्या कर दी गई थी. अजाज भारत में आईएसएस को फिर से शुरू करने की कोशिश करने का आरोप लगा था. इतना ही नहीं खुलासा हुआ था कि वह अलकायदा के संपर्क में था.
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ NIA की 6 राज्यों में छापेमारी
Advertisement