एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच कैंडी में हाईवोल्टेज मैच खेला जाना है, लेकिन कैंडी में इस वक्त भारी बारिश हो रही है और बारिश रुकने की संभावना भी कम है. लगातार हो रही बारिश के कारण मैच समय पर शुरू होने की संभावना कम है. जिसके चलते क्रिकेट प्रेमियों बड़ा झटका लगने की संभावना जताई जा रही है.
Advertisement
Advertisement
बारिश की वजह ढक दी गई पिच
फिलहाल भारी बारिश के कारण कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच को ढक दिया गया है. मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम होटल से स्टेडियम पहुंच चुकी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
अगर IND vs PAK मैच रद्द हुआ तो क्या होगा?
मौसम विभाग ने आज बारिश की भविष्यवाणी की है. आज सुबह से लगातार बारिश हो रही है, जिसके बाद यह कहना मुश्किल है कि मैच खेला जाएगा या नहीं लेकिन अगर बारिश के कारण मैच रद्द हो जाता है तो दोनों टीमों के बीच अंक बांटे जाएंगे क्योंकि इस मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है. अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान की टीम सीधे सुपर 4 में अपनी जगह बना लेगी.
एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जाडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा को चुना गया है. जबकि संजू सैमसन को स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है.
Advertisement