नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने गर्मी के सीजन में यात्रियों की भीड़ को मद्देनजर रखते हुए कई स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. पटना, नई दिल्ली, विशाखापत्तनम और मुंबई जैसे प्रमुख जगहों के लिए 380 स्पेशल ट्रेन 6,369 फेरे लगाएंगी. जहां पिछली गर्मियों में प्रति स्पेशल ट्रेन के औसतन 13.2 फेरे थे, वहीं इस साल 16.8 फेरे प्रति स्पेशल ट्रेन के होंगे.
Advertisement
Advertisement
ये विशेष ट्रेनें पटना-सिकंदराबाद, पटना-यशवंतपुर, बरौनी-मुजफ्फरपुर, दिल्ली-पटना, नई दिल्ली-कटरा, चंडीगढ़-गोरखपुर, आनंदविहार-पटना, विशाखापत्तनम-पुरी-हावड़ा, मुंबई-पटना, मुंबई-गोरखपुर जैसे प्रमुख गंतव्यों को जोड़ती हैं. कुल मिलाकर 380 स्पेशल ट्रेनें 6369 फेरे लगाएंगी. जिसमें 25,794 जनरल कोच और 55,243 स्लीपर कोच होंगे.
सामान्य श्रेणी के डिब्बों में जहां 100 यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी, वहीं शयनयान डिब्बों में आईसीएफ में 72 यात्रियों और एलएचबी में 78 यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी. देश भर में फैले रेल मंडलों ने यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को निर्धारित स्थान तक पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की तैयारी कर ली है. इन विशेष ट्रेनों के माध्यम से कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली जैसे विभिन्न राज्यों के साथ कनेक्टिविटी निर्धारित की गई है.
कर्नाटक में मौजूद दक्षिण पश्चिम रेलवे इस गर्मी में अधिकतम 1790 ट्रेन चलाएगी. जबकि पश्चिम रेलवे जो गुजरात में सेवारत 1470 चलाएगी. इस साल दक्षिण मध्य रेलवे 784 चला रहा है. देश के उत्तरी हिस्से में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे 400 फेरे विशेष ट्रेनें चलाएगा. इन स्पेशल ट्रेन से आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली जैसे राज्यों में यात्रियों के लिए कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेंगी.
रूस ने दिया अमेरिका को बड़ा झटका! बराक ओबामा समेत 500 अमेरिकी नागरिकों पर लगाया बैन
Advertisement