इंडिगो एयरलाइंस की मुंबई-रांची फ्लाइट में कल देर रात एक यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. फ्लाइट में खून की उल्टियां शुरू होने के बाद फ्लाइट की नागपुर में आपात लैंडिंग कराई गई और यात्री को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मृतक की उम्र 62 वर्ष बतायी जा रही है.
Advertisement
Advertisement
यात्री की पहचान देवानंद तिवारी के रूप में हुई
घटना की जानकारी के मुताबिक यात्री ट्यूबरक्युलोसिस और क्रोनिक किडनी रोग से पीड़ित था. जिसकी वजह से विमान में उसे खून की उल्टी होने लगी थी. उसके बाद उसकी मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है. आवश्यक चिकित्सा प्रक्रियाओं और मंजूरी के बाद, इंडिगो की उड़ान ने सफलतापूर्वक नागपुर से रांची तक अपनी यात्रा फिर से शुरू की. मृतक यात्री की पहचान देवानंद तिवारी के रूप में हुई है. यह घटना इंडिगो एयरलाइंस की मुंबई से रांची आने वाली फ्लाइट संख्या 6E 5093 में हुई. घटना के बाद फ्लाइट की नागपुर के डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग की गई, लेकिन इलाज से पहले ही यात्री की मौत हो गई.
इससे पहले पायलट की उड़ान भरने से पहले ही मौत हो गई थी
इससे पहले 17 अगस्त को नागपुर एयरपोर्ट पर उड़ान भरने से पहले एक पायलट की मौत हो गई थी. पायलट इंडिगो एयरलाइंस का था. उनका नाम कैप्टन मनोज सुब्रमण्यम था. वह नागपुर से पुणे के लिए फ्लाइट से जाने वाले थे लेकिन एयरपोर्ट के बोर्डिंग गेट के पास वह अचानक गिर पड़े और उनकी मौत हो गई. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई थी.
उत्तर प्रदेश-बिहार समेत पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
Advertisement